Hindi News

indianarrative

Afghanistan संकट पर PM मोदी और पुतिन के बीच हुई 45 मिनट बात, देखें रिपोर्ट

Afghanistan संकट पर PM मोदी और पुतिन के बीच हुई 45 मिनट बात

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से वहां के हालात खराब हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्र प्रमुखों के बीच बातचीत हुई है। ये बातचीत 45 मीनट तक हुई है। दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने अफगानिस्तान की स्थिति पर विस्तृत बातचीत की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस चर्चा की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ''अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम पर अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ विस्तृत और उपयोगी विचारों का आदान-प्रदान किया। हमने द्विपक्षीय एजेंडे के मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसमें COVID-19 के खिलाफ भारत-रूस सहयोग शामिल है। हम महत्वपूर्ण मुद्दों पर करीबी परामर्श जारी रखने पर सहमत हुए।''

 

बता दें कि इसके पहले पीएम ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से भी इस मसले पर बात कर चुके हैं। काबुल एयरपोर्ट पर अभी भी हजारों लोग जमें हुए हैं। वो तालिबान के डर से देश छोड़ना चाहते हैं। भारत अभी लगातार अफगानिस्तान को लेकर वेट एंड वॉच की नीति को अपना रहा है। भारत का फोकस अभी वहां से अपने नागरिकों को निकालने पर है।