देश में कोरोना वायरस महामारी के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। बढ़ते कोरोना को लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन में आ गए हैं। पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज सुबह 11 बजे बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे और कोरोना वैक्सीन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे। मंगलवार को महाराष्ट्र में 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र को केंद्र सरकार ने दूसरी वेव की शुरुआत बताया है। हालात देखते हुए न सिर्फ राज्य में बल्कि देश के दूसरे हिस्सों में जरूरी कदम उठाए जाने लगे हैं।
BMC ने शिक्षकों से घर से काम करने को कहा है और मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र में स्कूलों को बंद किए जाने का निर्देश जारी किया गया है। पंजाब में बोर्ड परीक्षाओं को एक महीने के लिए टाल दिया गया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री की आज होने वाली बैठक के मुद्दे पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बातचीत की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री लगातार नजर बनाए हुए हैं और अब जबकि कुछ राज्यों में मामले बढ़ने शुरू हुए हैं, इसी वजह से यह बैठक बुलाई गई है। राज्य सरकारों के साथ बैठकर क्या कदम उठाए जाने हैं, उस पर फैसला किया जा सकता है। लेकिन कदम राज्य सरकारों को ही उठाने होंगे।
उधर मध्य प्रदेश सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। राज्य दूसरे 10 शहरों- जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बेतुल और खरगौन में रात के 10 बजे के बाद दुकानें बंद रहेंगी। होली पर सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे। महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की थर्मल-स्क्रीनिंग की जाएगी और एक हफ्ते के लिए आइसोलेट किया जाएगा।