Hindi News

indianarrative

PM Modi से बर्थ डे पर मिला अनमोल तोहफा, किरण खेर ने सोशल मीडिया कर दिया शेयर, आप भी देखें

photo courtesy google

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस और पॉलिटिशियन किरण खेर (Kirron Kher) ने 14 जून को अपना 69वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उनके तमाम फैन्‍स को अपनी विशिज भेजी तो कई खास लोगों ने तोहफे भी दिए। इस कड़ी में  पीएम मोदी ने भी किरण खेर को अनमोल तोहफा दिया। इस तोहफे को देख किरण खेर इतनी खुश हुई कि उन्होने इस खुशी को बांटने के लिए पीएम मोदी के तोहफे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। किरण खेर का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई किरण खेर को फिर से जन्मदिन और पीएम मोदी द्वारा तोहफे मिलने की बधाई दे रहा है।

दरअसल, किरण खेर ने जन्मदिन पर पीएम मोदी ने शुभकामनाओं से भरा संदेश भेजा। पीएम मोदी का ये संदेश यानी चिट्ठी किरण खेर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस चिट्ठी की तस्वीरे शेयर करते हुए किरण ने कैप्शन में लिखा- 'मेरे जन्मदिन पर दिल को छू लेने वाली शुभकामनाएं भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।' चलिए आपको बताते है कि पीएम मोदी ने किरण खेर को जन्मदिन की शुभकामनाएं किस अंदाज में दी। उन्होंने चिट्ठी में किरण खेर के लिए क्या लिखा। प्रधानमंत्री की तरफ से भेजी गई चिट्ठी में लिखा-

 

'श्रीमती किरण खेर जी, जन्मदिन पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें। इस अवसर पर आपके दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह सदैव आपकी रक्षा करें, समाज हित में किए गए कार्यों से आपका जीवन कीर्तिमय और सार्थक बने और अपने अनुभव व नेतृत्व से आप राष्ट्र को नई ऊंचाई पर पहुंचाती रहें। आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ एक बार पुन: आपको जन्मदिन की अनेक शुभकामनाएं। आपका नरेंद्र मोदी।'

आपको बता दें कि किरण खेर करीब 6 महीने से मल्टीपल मायलोमा से जूझ रही हैं, जो ब्लड कैंसर का ही एक प्रकार है। उन्हें कैंसर होने की बात एक अप्रैल को मीडिया के सामने आई थी। लेकिन पिछले साल नवंबर में उन्हें कैंसर डिटेक्ट हुआ था। 11 नवंबर 2019 को चंडीगढ़ वाले घर में गिरने से किरण का बायां हाथ टूट गया था। तब जांच के दौरान पता चला था कि उन्हें मल्टीपल मायलोमा है। तब से लगातार कोकिलाबेन हॉस्पिटल में ही उनका इलाज चल रहा है।