Hindi News

indianarrative

पंजाब में ड्रोन से टिफिन में भरकर गिराए विस्फोटक, पुलिस को 100 से ज्यादा कारतूस और टिफिन बम मिला

पंजाब में ड्रोन से टिफिन में भरकर गिराए विस्फोटक

जम्मू-कश्मीर के बाद से देश में ड्रोन से हथियार गिराने का सिलसिला तेज हो गया है। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब पंजाब में 15 अगस्त से पहले बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है।  पंजाब पुलिस ने टिफिन बॉक्सों में भरे विस्फोटक और हैंड ग्रेनेड पाकिस्तान की सीमा से लगे गांवों से बरामद होने का दावा किया है। पंजाब पुलिस ने इन हथियारों को बरामद कर लिया है। कहा जा रहा है कि अलग-अलग थैलियों में आईईडी, हैंड ग्रेनेड और कारतूस भेजे गए थे। ये सारे हथियार ड्रोन से गिराए गए।

 

पंजाब पुलिस के डीजीपी गुप्ता ने कहा, 'हमारा मानना है कि ये आईईडी और ग्रेनेड्स सीमा पार से ड्रोन्स के जरिए गिराए गए हैं। ये रिमोट से चलने वाले और खतरनाक डिवाइसेज हैं। इन्हें बैट्री की मदद से चलाया जा सकता है।' रविवार को पंजाब के डालेके गांव में विस्फोटक पाया गया। हालांकि गुप्ता ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए किसी आतंकी संगठन का जिक्र नहीं किया। लेकिन यह जरूर कहा कि हमें इस बात की जानकारी है कि इस सबके पीछे किसका हाथ है। यही नहीं उन्होंने कहा कि आतंकियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम भी किया गया है।

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने आगे कहा कि सिख फॉर जस्टिस की तरफ से लगातार मुख्यमंत्री और राज्यपाल को जो धमकी दी जा रही है उसकी भी जांच की जा रही है। फिलहाल प्रदेश भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।