Hindi News

indianarrative

AMU में VC का विरोध- Kalyan Singh को श्रद्धांजलि देने पर कैंपस में लगे ‘नफरत’ वाले पोस्टर्स

Kalyan Singh को श्रद्धांजलि देने पर AMU में लगे 'नफरत' वाले पोस्टर्स

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने शोक व्यक्त किया था। लेकिन यूनिवर्सिटी के छात्र कुलपति द्वारा कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने पर विरोध कर रहे हैं। वाइस चांसलर के खिलाफ कैंपस में पोस्टर लगाए गए हैं और उनके श्रद्धांजली देने पर उनकी निंदा की जा रही है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के वाइस चांसलर तारिक मंसूर ने यूपी पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन के बाद प्रेस रिलीज जारी कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी, जिसके बाद कैंपस में नफरत वाले पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर लगाने वालों ने खुद को AMU का छात्र बताया है और कल्याण सिंह को बाबरी विध्वंस का दोषी बताया है। यूनिवर्सिटी कैंपस में ये पोस्टर जगह-जगह लगाए गए हैं।

कैंपस के अंदर चिपकाए गए पोस्टर्स पर लिखा है कि, पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन के बाद वाइल चांसलर की श्रद्धांजलि ना सिर्फ शर्मनाक है बल्कि ये हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है क्योंकि ये AMU की मान्यताओं, संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है। कल्याण सिंह न सिर्फ बाबरी मस्जिद विध्वंस के दोषी हैं बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवज्ञा के भी दोषी हैं। इसके आगे पोस्टर्स में लिखा है कि, वाइस चांसलर की श्रद्धांजलि ने पूरे AMU की परंपरा और अलीगढ़ आंदोलन को बदनाम किया है जो न्याय और पारदर्शिता में भरोसा रखता है। हम वाइस चांसलर के शर्मनाक कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं क्योंकि वो एक ऐसी पार्टी के नेता का समर्थन कर रहे हैं जो फासिज्म में भरोसा करती है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र और इतिहास कभी उन्हें माफ नहीं करेगा।

वहीं, यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने कहा है कि, यूनिवर्सिटी कैंपस में इस वक्त छात्र नहीं हैं। कैंपस खाली है, कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस तरह के पोस्टर्स दो-तीन जगह चिपकाए गए थे, जिसके बारे में जानकारी मिलते ही इन्हें हटा दिया गया है। कुलपति की तरफ से इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।