Hindi News

indianarrative

बुरे फंसे Tikait, गांव वालों ने कहा ‘कसाई और डकैत हैं राकेश टिकैत’, कसार गांव के लोगों का अल्टीमेटम आंदोलन उठाओ वरना…

बुरे फंसे Rakesh Tikait

किसान नेता राकेश टिकैत बुरे फंसते नजर आ रहे हैं। मुकेश मुद्गल को जलाकर मारने के मामले को लेकर कसार गांव के लोग गुस्से में हैं। गांव वाले इतने गुस्से में है कि टिकैत को खुलेआम धमकी दे रहे हैं। गांव के प्रधान टोनी कुमार ने तो यहां तक कह दिया की राकेश टिकैत हमारे गांव में आ गया तो उसे छोड़ेंगे नहीं।

गांव वालों ने राकेश टीकैत के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि राकेश टिकैत कसाई और डैकेत है और उसके मोर्चे के लोग आत्महत्या बता रहे है। गांव के प्रधान ने कहा कि उसने पहले भी राकेश टिकैत ने पहले भी ब्राह्मणों पर टिप्पणी की थी वह जाति के नाम पर अपनी रोटी सेक रहा है और इस बहाने 400 करोड़ का मालिक भी हो गया। गांववालों ने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई होगी।

इधर, कसार गांव ने झज्जर प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि एक हफ्ते में किसान आंदोलन खत्म कराया जाए, गांव के प्रधान ने कहा कि कल हमने शव के साथ रोहतक हाईवे को जाम किया था, उसके बाद हमें प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि यहां से आंदोलन को वह हटवा देंगे। अगर 7 दिन में यहां से आंदोलन नहीं हटा तो उसके बाद हम यहां से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

मुकेश की हत्या के बाद कसार गांव के लोग गुस्से में हैं। कसार गांव के लोगों ने झज्जर प्रशासन को चेतावनी दी। एक हफ्ते में किसान आंदोलन खत्म करवाने की मांग की गई है। उधर मृतक परिवार न्याय की गुहार कर रहा है, परिवार में मातम पसरा है, परिवार का कहना है कि बहादुरगढ़ में जो किसान बैठे हैं वह किसान नहीं बल्कि हत्यारे हैं। टीकरी बॉर्डर पर शख्स को जिंदा जलाने का में एक शख्स को पुलिस ने झज्जर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी कृष्ण जींद का रहने वाला है। आरोपी कृष्ण ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी। परिवार का आरोप है कि मुकेश को टीकरी बॉर्डर पर बैठे कुछ किसानों ने जिंदा जलाया है।