Hindi News

indianarrative

Pravasi Bharatiya Divas 2021: सूरीनाम के राष्ट्रपति ने भेजी 'राम जोहार', पूछा- 'का हाल बा'

Pravasi Bharatiya Divas 2021: सूरीनाम के राष्ट्रपति ने भेजी 'राम जोहार', पूछा- 'का हाल बा'

भारत के 16 वें प्रवासी दिवस सम्मेलन के मुख्य अतिथि सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में किया। उन्होंने कहा, भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जी, मेरे प्यारे-प्यारे भारतीय प्रवासी भईया और बहना लोगन, हमार ओर से आप लोगों को राम जोहार पहुंचे। का हाल बा? हमार देश सूरीनाम आप सब लोगों को अभिनंदन प्रस्तुत करिला।

शनिवार को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से आयोजित किया गया। इस डिजिटल कार्यक्रम में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने कई खास बातें बताईं। जो इस प्रकार हैं-

<strong>उन्होंने याद दिलाया कि 26 जुलाई 2020 को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान उनका जिक्र किया गया था। उस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा हुई थी। </strong>

<strong>चंद्रिका प्रसाद ने साल 2018 के प्रवासी दिवस की चर्चा की । उस दौरान दिवंगत सुषमा स्वराज और पीएम मोदी से मुलाकात का भी जिक्र किया। </strong>

आप बता दें कि चंद्रिका प्रसाद संतोखी प्रोग्रेसिव रिफॉर्म पार्टी (पीआरपी) के नेता हैं। जिन्होंने पूर्व सैन्य तानाशाह डेसी बॉउटर्स की जगह ली है। जिनकी नेशनल पार्टी ऑफ सूरीनाम (एनपीएस) चुनाव हार गई थी। संतोखी ने ऐसे समय में सूरीनाम के नेतृत्व की बागडोर संभाली है जब उसके रिश्ते नीदरलैंड समेत दूसरे पश्चिमी देशों से खराब हो चुके हैं। देश इस समय आर्थिक संकट के दौर से भी गुजर रहा है।.