Hindi News

indianarrative

हिंडन पर राफेल के साथ मना वायुसेना दिवस, पीएम मोदी ने वीडियो मैसेज से दी वायुवीरों को बधाई

हिंडन पर राफेल के साथ मना वायुसेना दिवस, पीएम मोदी ने वीडियो मैसेज से दी वायुवीरों को बधाई

चीन के साथ एलएसी पर तनाव और एलओसी पर पाकिस्तान की नापाक चालों के बीच भारतीय वायु सेना 88वां स्थापना दिवस मना रही है। हिंडन एयरबेस पर भव्य परेड का आयोजन किया। वायुसेना ने आसमान में राफेल सहित दूसरे फाइटर जेट्स के साथ अपनी ताकत का एहसास कराया। इस खास मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री समेत तमाम नेताओं ने बधाई दी है।

तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, “वायु सेना दिवस पर, हम गर्व से हमारे वायु योद्धाओं, दिग्गजों और भारतीय वायु सेना के परिवारों का सम्मान करते हैं। राष्ट्र हमारे आकाश को सुरक्षित रखने और मानवीय सहायता और आपदा राहत में नागरिक अधिकारियों की सहायता करने में भारतीय वायुसेना के योगदान के लिए ऋणी है।”

उन्होंने कहा, “राफेल, अपाचे और चिनूक को शामिल कर आधुनिकीकरण की चल रही प्रक्रिया भारतीय वायुसेना को सामरिक बल में बदल देगी। हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में, भारतीय वायु सेना प्रतिबद्धता और क्षमता के अपने उच्च मानकों को बनाए रखना जारी रखेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर मैसेज ट्वीट कर भारतीय वायु सेना के गौरवशाली इतिहास को याद किया तो वायुवीरों की बहादुरी को सलाम भी किया।

https://twitter.com/narendramodi/status/1314029762608721920.