G20 शिखर सम्मेलन के मौके रोम की अपनी तीन दिवसीय यात्रा खत्म कर प्रधानमंत्री राविवार को अपनी ब्रिटेन यात्रा की शुरुआत की। जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के 26वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ग्लासगो ब्रिटेन ग्लासगो पहुंच गए हैं। यहां पर वो अगले दो दिन तक रहेंगे। यहां पीएम मोदी विश्व जलवायु सम्मेलन (COP26)के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और COP26 को संबोधित करते हुए जलवायु परिवर्तन पर भारत का पक्ष रखेंगे। वहीं, ग्लासगो में पीएम मोदी अपने होटल जैसे ही पहुंचे यहां पर उनके स्वागत के लिए आए लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। प्रधानमंत्री के इस दौरे पर चीन और पाकिस्तान में खलबली मची हुई है दोनों देश इस दौरे पर नजर गड़ाए बैठे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- G20 summit: नए साल पर नए तरीके से कोरोना पर होगा वार
इस दौरान पीएम मोदी ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करने वाले हैं। यूके के प्रधानमंत्री के इस साल की शुरुआत में दो बार कोविड -19 महामारी के कारण अपनी भारत यात्रा रद्द करने के बाद मोदी और जॉनसन के बीच यह पहली निजी बैठक होगी। पीएम मोदी ने ग्लासगो की विजिट के लिए ट्वीट करते हुए लिखा ग्लासगो में लैंड किया है, जहां COP26 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लूंगा। मैं जलवायु परिवर्तन को कम करने और इस संबंध में भारत के प्रयासों को स्पष्ट करने के लिए अन्य विश्व नेताओं के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।
ग्लासगो में अपने होटल पहुंचने पर, प्रधानमंत्री का स्वागत भारतीय प्रवासी प्रतिनिधियों के एक बड़े समूह ने किया, जिन्होंने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। यहां पीएम मोदी होटल के Mar Hall में ही भारतीय समुदाय के लोगों से मिले। पीएम मोदी से मिलने के लिए ब्रिटेन के अलग अलग हिस्सों में रहने वाले भारतीय समुदाय के काफी लोह ग्लासगो पहुंचे हैं। भारतीयों से मिलने के बाद पीएम मोदी COP26 के वर्ल्ड लीडर्स समिट ( world leaders summit) में हिस्सा लेने के लिए स्कोटिस इवेंट कैम्पस (SEC) जाएंगे। वहां ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे।
ब्रिटिश दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत पीएम मोदी जलवायु सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लॉचिंग के साथ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कई देश मिलकर वन सन, वन अर्थ, वन ग्रीड की महत्वाकांक्षी परियोजना की घोषणा करेंगे। इसका प्रस्ताव भारत, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश करेंगे, जबकि अमेरिका और दूसरे देश इसका समर्थन करेंगे।