Hindi News

indianarrative

PSEB Exams 2021: बिना परीक्षा के अगली क्लास में प्रमोट होंगे क्लास 5, 8, और 10वीं के स्टूडेंट्स

PSEB Exams 2021 Students will be promoted in the next class

सीबीएसई (CBSE) व कई स्टेट बोर्ड्स के बाद अब पंजाब ने भी लाखों स्टूडेंट्स को राहत देने वाला फैसला लिया है। पंजाब बोर्ड की कक्षा 5नीं, 8वीं व 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस बारे में जरूरी जानकारी दी है। पंजाब में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है। हालांकि, अभी सरकार ने 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। जल्द ही सरकार इस विषय में फैसला करेगी।

दरअसल, पंजाब में कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों को देखते हुए सीएम अमरिंदर सिंह ने गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 को परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की। पीएसईबी कक्षा 5वीं, 8वीं व 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस साल नहीं होंगी। सभी स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। वहीं 12वीं की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को राज्य में कोरोना की स्थिति पर उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सभी शैक्षिक संस्थानों को पहले ही 30 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया जा चुका है। फिर भी परीक्षा की तैयारी में जुटे 11 से 20 वर्ष की आयु के छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को रद्द करना जरूरी है।

 

बताते चलें कि, पांचवीं कक्षा के छात्रों की चार विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं। सिर्फ एक विषय की परीक्षा बाकी थी। अब पंजाब स्टेट एजुकेशन बोर्ड चार विषयों की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार परिणाम घोषित करेगा। वहीं आठवीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम प्री-बोर्ड परीक्षा और इंटरनल एसेसमेंट में प्राप्त अंकों के आधार पर घोषित होंगे।