Hindi News

indianarrative

पुडुचेरी: गिरी कांग्रेस की सरकार, बहुमत साबित नहीं कर पाए नारायणसामी

puducherry,

पुडुचेरी में जारी राजनीतिक संकट के बीच सोमवार को कांग्रेस  के नेतृत्व वाली सरकार विधानसभा में बहुमत नहीं साबित कर पाई। सोमवार को स्पीकर ने ऐलान किया कि सरकार के पास बहुमत नहीं है। इसके बाद मुख्यमंत्री वी। नारायणसामी की विदाई तय हो गई है। गौरतलब है कि विधानसभा में कांग्रेस के पास उसके 9 विधायकों के अलावा  2 डीएमके और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है। इसके बाद विधानसभा को अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दिया गया। 33 सदस्यीय विधानसभा में मुख्यमंत्री नारायणसामी सरकार के समर्थन में 12 विधायक बचे गए थे, जबकि विपक्षी दलों के 14 विधायक हैं।

इससे पहले रविवार को कांग्रेस विधायक के लक्ष्मीनारायणन और डीएमके विधायक वेंकटेशन ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद कांग्रेस की गठबंधन सरकार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही थी। पुडुचेरी की नवनियुक्त उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन के फ्लोर टेस्ट (Puducherry Floor Test) का आदेश दिया था। पूर्व मंत्री ए नमसिवायम (अब बीजेपी में) और मल्लाडी कृष्ण राव समेत कांग्रेस के 4 विधायकों ने इससे पहले इस्तीफा दिया था, जबकि पार्टी के एक अन्य विधायक को अयोग्य ठहराया गया था। मुख्यमंत्री नारायणसामी के करीबी ए। जॉन कुमार ने भी पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया था। पुडुचेरी में इस साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं, हालांकि अभी तारीख की घोषणा नहीं हुई है।