पुणे की एक केमिकल कंपनी में भीषण आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई है। पुणे के उरवडे गांव में स्थित सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनी SVS Aqua Technologies में आग लगी है, इस कारखाने में ज्यादातर महिलाएं काम करती थी, इस अग्निकांड में कुल 17 लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के बाद से 15 महिलाएं और 2 पुरुष कारखाने से बाहर नहीं निकल पाए हैं।
खबरों की माने तो अबतक 11 लोगों की लाश बाहर निकाली जा चुकी है। वहीं, 6 लोग अब भी लापता हैं। दमकल विभाग के मुताबिक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
दमकल विभाग की ओर से बताया गया है कि जिस वक्त आग लगी, उस समय यहां पर 37 कर्मचारी काम कर रहे थे। 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, वहीं 20 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। बाकी लापता लोगों की तलाश की जा रही है।