Hindi News

indianarrative

पंजाब के पठानकोट में Indian Army कैंट के गेट पर ग्रेनेड ब्लास्ट- जांच में जुटी पुलिस

पंजाब के पठानकोट में Indian Army कैंट के गेट पर ग्रेनेड ब्लास्ट

पंजाब के पटानकोट में भीरतीय सेना के कैंप के पास ग्रेनेड ब्लास्ट की वजह से पुलिस हाई अलर्ट पर है। सोमवार देर रात पठानकोट में धीरा पुल के पास आर्मी कैंट के त्रिवेणी द्वार गेट पर ग्रेनेड ब्लाट हुआ। कहा जा रहा है कि, बाइक सवार अज्ञात लोगों ने ये ग्रेनेड फेंका है। मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। ब्लास्ट के बाद पठानकोट और पंजाब के सभी पुलिस नाके हाई अलर्ट पर रखे हे हैं, साथ ही पठानकोट एयरफोर्ट स्टेशन और अन्य आर्मी कैंट इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें- योगी ने दिया मुख्तार अंसारी को एक और झटका, करोड़ों की संपत्ति करली कुर्क

मीडिया में आ रही खबरों में बताया गया है कि, इस ब्लास्ट में कोई घायल नहीं हुआ है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने ग्रेनेड का कुछ टुकड़ा घटनास्थल से बरामद किया है। घटना की जांच जारी है। पठानकोट के SSP सुरेंद्र लांबा ने कहा कि, प्रथम प्रथम दृष्टया पता चला है कि यहां ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है। आगे जांच जारी है, बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल गुजरी, उसी समय ब्लास्ट हुआ है। हमें अच्छी सीसीटीवी फुटेज मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- UP Election: योगी के कंधे पर हाथ रख समझाते दिखे पीएम मोदी

बता दें कि, 2 जनवरी 2016 को पठानकोट वायु सेना बेस पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें एयरफोर्स के एक कमांडो सहित 6 जवान शहीद हुए थे। सुरक्षाबलों ने हमले के बाद चले ऑपरेशन में 5 हमलावरों को मार गिराया था। सभी आतंकियों ने इंडियन आर्मी की वर्दी पहन रखी थी और वे एयरफोर्स स्टेशन के अंदर घुस गए थे।