Hindi News

indianarrative

Coronavirus: सात फेरे लेने से पहले दूल्हे ने किया बड़ा गुनाह, मंडप से सीधा उठाकर थाने ले गई पंजाब पुलिस

photo courtesy aaj tak

कोरोना वायरस के चलते देश के हालात बुरे बने हुए है। बाकी राज्यों की तरह पंजाब में भी वीकेंड लॉकडाउन लगा हुआ है। कोविड गाइडलाइंस को लेकर प्रशासन काफी सख्त है। बावजूद इसके कुछ लोग कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने से जरा भी नहीं घबरा रहे। मामला पंजाब के जालंधर का है, जहां पर एक शादी समारोह में 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए। जब इस बात का पता पुलिस को चला तो वो दूल्हे को ही मंडप से उठा ले गई। न सिर्फ दूल्हे को बल्कि दूल्हे के दादा को भी हिरासत में लिया गया।

बताया जा रहा है कि शादी में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे जबकि नियमों के मुताबिक शादी में 20लोगों के शामिल होने की ही मंजूरी डिप्टी कमिश्नर से मिली थी। जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूल्हे और उसके दादा को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थाने में जब पुलिस ने दुल्हे और उसके दादा से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इतने लोग शादी में कैसे और कहां से आए, उन्हें इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। दूल्हे ने बताया कि उन्होंने सिर्फ 20 लोगों को ही शादी में बुलाया था। वो नहीं जानते कि इतने लोग कहां से आ गए।

इस मामले में पुलिस ने लड़के और लड़की पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ करने के बाद दूल्हे और उसके दादा को सख्त हिदायत देकर जमानत पर छोड़ दिया गया। थाने से निकलने के बाद दुल्हा अपनी दुल्हनिया को कार में लेकर अपने घर चलता बना। इलाके में ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। मामले को लेकर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक मंदिर में विवाह का कार्यक्रम चल रहा है और यहां पर काफी संख्या में लोग मौजूद है। इस मामले में लड़की और लड़के पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर जमानत दे दी गई।