कुरान की 26 आयतों को आतंकवाद बढ़ाने वाली आयत बताना बीजेपी नेता और शिया वक्फ बोर्ड पूर्व चेयरमैन वसीम रिज्वी को भारी पड़ने लगा है। वसीम रिज्वी के खिलाफ फतवों और बयानों की बाढ़ आ गई है। दरअसल, वसीम रिज्वी ने सुप्रीम कोर्ट में एक पीआईएल दाखिल की है। इस पीआईएल में कहा गया है कि कुरान में कुछ आयतें बाद में जोड़ी गई हैं। बाद में जोड़ी गई इन्हीं आयतों से इस्लाम को आतंकवाद से जोड़ती हैं। वसीम रिज्वी ने ऐसी कुल आयतों की संख्या 26 बताई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि कुरान से इन 26 विवादित आयतों को बाहर निकालने के आदेश दे।
रिजवी की इस याचिका के बाद मुस्लिम नेताओं ने वसीम रिज्वी को धमकियां देना शुरू कर दिया है। एक मुस्लिम संगठन के अध्यक्ष हसनैन जाफरी डंपी ने कानून को ठेका दिखाते हुए वसीम रिजवी का सिर काटकर लाने वाले को 20हजार रुपये इनाम देने का ऐलान कर दिया है। इस पर कुछ मुस्लिम बुद्धिजीवियों का कहना है कि वसीम रिज्वी ने अभी पीआईएल लगाई है। कोई फैसला नहीं हो गया है। इसके अलावा अगर वसीम रिज्वी का विरोध करने के तरीके अलग हो सकते हैं लेकिन गालियां देना, कानून हाथ में लेना या सिर काटने पर ईनाम का ऐलान करना भी इस्लाम के खिलाफ है।
बहरहाल, शुक्रवार को हसनैन जाफरी डंपी ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि पैगंबर मोहम्मद का कलमा पढ़ने और शिया घर में पैदा होने के नाते मैं वसीम रिजवी के कृत्य की निंदा करता हूं। वसीम रिजवी के बायकॉट के लिए प्रदेश भर में कैंपेन चलाएगा। शिया समाज के जो लोग वसीम रिजवी को अपने घर कार्यक्रमों में बुलाएंगे, उन लोगों का भी बायकॉट किया जाएगा।
डंपी ने ये भी कहा कि मैं शासन-प्रशासन से मांग करता हूं कि ये समूचे मुस्लिम समुदाय की आस्था पर चोट है, इसलिए वसीम रिजवी के विरूद्ध तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेजा जाए।
इसी तरह, मौलाना खालिद रशीद ने उत्तर प्रदेश सरकार से रिजवी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि कुरान से एक हर्फ भी नहीं हटाया जा सकता है। मौलाना सैफ अब्बास ने कहा किसी पार्टी के लिए धर्म को बेचना गलत है।