Hindi News

indianarrative

Rahul Gandhi हुए कोरोना पॉजिटिव, Rajasthan और Chhattisgarh के CM ने की ठीक होने की कामना, बोले- ‘आप एक योद्धा की तरह….’

photo courtesy hindustan times

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव हो गए है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए दी। राहुल गांधी ने बताया कि उन्होंने मामूली लक्षण के बाद टेस्ट कराया और वो पॉजिटिव आया। राहुल ने हाल ही में संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। साथ ही कोरोना नियमों को मानने के लिए कहा है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा- 'हल्के लक्षण दिखने के बाद मैंने कोरोना टेस्ट करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हाल में जो भी लोग संपर्क में आए हैं, वो सभी कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करें और सुरक्षित रहें।'

राहुल गांधी का ये ट्वीट अब तेजी से वायल हो रहा है। उनके समर्थक कोरोनो पॉजिटिव होने के बाद सोशल मीडिया पर दुआएं कर रहे है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की और लिखा- 'हम सब आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते है राहुल जी। इस संकट के समय में देश को आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता है। आप जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें। देश अपने जननेता का इंतजार कर रहा है।'

इनके अलावा, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने भी ट्वीट किया और कहा- 'कोरोना की जकड़ में जब पूरा हिंदुस्तान है, तब किसी का भी इससे अछूता रहना शायद संभव नहीं, आप एक योद्धा की तरह हमेशा हर चुनौती का सामना करते आए है, मुझे भरोसा है कि आप कोरोना को भी जल्दी मात देंगे, IYC के लाखों कार्यकर्ताओं की दुआएं आपके साथ है। गेट वैल सून भईया।' आपको बता दें कि राहुल गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री सुनीता केजरीवाल के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद दोनों ने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है।