Hindi News

indianarrative

UP: शाहजहांपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस कई वाहनों से टकराई, 5 की मौत

Rail Accident in Shahjahanpur

यूपी के शाहजहांपुर में कटरा थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां फाटक खुला होने के चलते एक ट्रेन एक ट्रक से टकरा गई जिसमें वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार पति-पत्नी और बेटी समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

यहां मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के करीब रेलवे क्रॉसिंग फाटक खुला होने के कारण वहां से निकल रहे कई वाहनों को चंडीगढ़ एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर है। वाहनों से टकराने के बाद ट्रेन भी पटरी उतर गई। रेल हादसे की सूचना पर डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

खबरों की माने तो कटरा के हुलास नगर रेलवे क्रॉसिंग का फाटक खुला होने के चलते तेज गति से आ रही लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh-Lucknow Special Express/ 5012) कई वाहनों से टकरा गई। बताया जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग पर हुए इस हादसे में ट्रेन की चपेट में एक ट्रक और एक बाईक आई है। जिस वजह से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने कहा कि आज सुबह चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन जब मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के आगे पहुंची तभी क्रॉसिंग पर उसने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रेन पटरी से उतर गयी. प्रारंभिक जांच में यह गेटमैन की लापरवाही से हुआ हादसा प्रतीत हो रहा है। इसके साथ ही एक और अधिकारी ने कहा कि, ट्रेन का इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया था लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि ट्रेन में सैकड़ों यात्री सवार हो सकते थे। हादसे के कारण शाहजहांपुर और दिल्ली के बीच पूरा रेल यातायात 3 घंटे से अधिक की देरी से चल रहा है।

इस हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है और मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।