पीयूष गोयल के अधूरे कामों को पूरा करने की दिशा में अश्विनी वैष्णव ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इंडियन रेलवे को दोगुनी रफ्तार से दौड़ाने के लिए दो शिफ्टों में काम को बांटा गया है। कोरोना काल के बाद रेलवे को पटरी पर लाने के लिए रेलकर्मचारियों के विश्वास को जीतने और रेलवे को मुनाफे में लाने के प्रयासों की रूप रेखा बनाई जाने लगी है।
नए रेल मंत्री ने ऐलान किया है कि रेल मंत्रालय में अब रात 12बजे तक डबल शिफ्ट में काम होगा। पहली शिफ्ट सुबह 7से शाम 4बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3बजे से रात 12बजे तक रहेगी। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा और हाईस्पीड ट्रेन पर सरकार अपना फोकस बढ़ाएगी।
निजी ट्रेनों के लिए बोली मांगने के काम को भी आगे बढ़ाया जाएगा। तेजस को भी फिर से शुरु करने की तैयारी है और इसे 7से 14अगस्त के बीच शुरु किया जा सकता है। लॉकडाउन के दौरान ट्रेन को बंद कर दिया गया था।
रेल मंत्रालय की 7से 14अगस्त के बीच तेजस शुरू करने की तैयारी है। मुम्बई-अहमदाबाद, लखनऊ-दिल्ली तेजस शुरू होगी। लॉक डाउन की वजह से दो बार तेजस ट्रेन बंद की गई थी।