Hindi News

indianarrative

बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें, रेलवे ने शुरू कर दीं 4 स्पेशल ट्रेन, यहां देखें लिस्ट

बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें

कोरोना के मामले कमते ही रेलवे ने फिर से ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है। जब देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही थी तो कई ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था। अब रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए फिर से रेल की संख्या बढ़ा रही है। एक बार फिर रेलवे ने 2 जोड़ी यानी 4 स्पेशल ट्रेनें (Special Train) चलाई हैं। 

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट

1 आनंद विहार-मधुपूर हमसफर एक्सप्रेस पहली ट्रेन 22 जुलाई से हर गुरुवार को ट्रेन चलेगी, ट्रेन शाम 5:20 बजे आनंद विहार से चलेगी और अगले दिन सुबह मधुपुर पहुंचेगी। बता दें कि रास्ते में ट्रेन पटना और दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर रुकेगी।

2 ट्रेन संख्या 04045 मधुपुर से आनंद विहार के लिए हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस 23 जुलाई से हर शुक्रवार चलेगी। ट्रेन शाम के समय 5।05 बजे मधुपुर से चलेगी और जदूसरे दिन सुबह आनंदविहार पहुंचेगी।

3 ट्रेन संख्या 04040 आनंद विहार-मधुपुर हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन हर सोमवार को 26 जुलाई से चलेगी और दोपहर आनंद विहार से चलेगी और दूसरे दिन मधुपुर  पहुंचेगी। पटना जंक्शन और पंडिन दीन दयाल उपाध्याय के अलावा कानपुर सेंट्रल, आरा, बक्सर, प्रयागराज, किउल, झांझा और जसीडीह जंक्शन स्टेशन पर रुकेगी।

4 ट्रेन संख्या 04039 है मधुपुर-आनंद विहार हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 27 जुलाई से हर मंगलवार को मधुपुर से दोपहर 12:15 बजे चलेगी और दूसरे दिन सुबह 6:25 मिनट पर आनंद विहार पहुंचेगी, रास्ते में पटना और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अलावा आरा, मोकामेह जंक्शन, किउल, झांझा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, जसीडीह जंक्शन और बक्सर स्टेशन पर रुकेगी।

इन सभी ट्रेनों की बुकिंग 20 जुलाई से शुरू हो गई है। अगर आप इस रुट पर सफर करने वाले हैं तो इन ट्रेन में रिजर्वेशन करा सकते हैं।