Hindi News

indianarrative

कोरोना संकट के बीच रेलवे चलाएगी Oxygen Express ट्रेनें, कमी से जूझते राज्यों तक तेजी से सप्लाई होगी

Railways will run Oxygen Express Trains

कोरोना मरीजों की वजह से बढ़ी मांग और देशभर में आक्सीजन की कमी दूर करने के लिए रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाएगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पर बताया कि ट्रेनों से देशभर में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीनज और ऑक्सीजन सिलेंडर डिलीवर किए जाएंगे। जल्द ही इन ट्रेनों को चलाया जाएगा।

इस खास ट्रेनों की आवाजाही में देरी न हो इसके लिए रेलवे ने ग्रीन कॉरीडोर बनाने का फैसला किया है। इससे ऑक्सीजन की सप्लाई तेजी से हो सकेगी। रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, रेलवे तरल मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर्स के ट्रांसपोर्ट के लिए पूरी तरह से तौयार है।

इन खास ट्रनों की आवाजाही में देरी न हो इसके लिए रेलने ने ग्रीन कॉरीडोर बनाने का फैसला किया है। इससे ऑक्सीजन की सप्लाई तेजी से हो सकती है। रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, "रेलवे तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) और ऑक्सीजन सिलेंडर्स के ट्रांसपोर्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है. रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की तैयारी में है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस की तेज़ आवाजाही के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए जाएगा।'

 

रेलवे के एक अधिकारी ने कि अगले कुछ दिनों में वह देश भर में तरल मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर का ट्रांसपोर्ट करेगा। रेल मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि महाराष्ट्र से खाली टैंकर ले जाया जाएगा और विशाखापत्तनम, जमशेदपुर, राउरकेला, बोकारो से ऑक्सीजन उठाए जाएंगे।