Hindi News

indianarrative

Rain Update: दिल्ली में बरसेंगे बदरा, इन राज्यों में भी भारी बारिश का अनुमान, IMD का अलर्ट

Rain Update

देश के कई राज्यों में उमस और गर्मी का प्रकोप जारी है। देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है। हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में शुक्रवार को बारिश हो सकती है। ऐसी संभावना है कि बारिश की वजह से तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ जाएगा। मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि इस महीने के अंतिम 10 दिन में अच्छी बारिश होने की संभावना है और इससे राजधानी में जो बारिश की जो कमी हुई है, वह पूरी हो जाएगी।

बात दें कि दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के इसके आसपास के इलाके दूसरी बार 10 अगस्त को मानसून का क्रम टूटने के चरण में प्रवेश कर गए थे। आईएमडी ने अब उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में मानसून के फिर से दस्तक देने के साथ 19 अगस्त से 23 अगस्त के बीच मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

मंगलवार यानी 17 अगस्त दिल्ली में पिछले 10 साल में सबसे गर्म दर्ज किया गया। दिल्ली में मंगलवार को तापमान 38 डिग्री सेल्सिलयस दर्ज किया गया। इससे पहले साल 2011 में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। लेकिन इसके बाद गुरुवार से मौसम करवट लेगा और दिल्ली एनसीआर में बारिश से लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए येलो और 20 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।