Hindi News

indianarrative

Rajasthan Congress में फिर बवाल के आसार, Sachin Pilot गुट के सीनियर विधायक ने दिया इस्तीफा

राजस्थान कांग्रेस में फिर सियासी रार- पायलट गुट के विधायक ने दिया इस्तीफा

राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर से सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुट के बीच मतभेद उभर आए हैं। सचिन पायलट गुट के नेता हेमाराम चौधरी ने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्य में मंत्री रहे और बाड़मेर की गुड़ामालानी विधानसभा सीट से छठी बार विधायक बने हेमाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा भेजा है। उनके इस्तीफे के बाद से राज्य में राजनीतिक हलचल एक बार फिर से तेज हो गई है।

दरअसल, पिछले लंबे समय से कांग्रेस के विधायक हेमाराम चौधरी सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के साथ ही कई अन्य मांगों को लेकर लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विरोध कर रहे थे। पूर्व में कैबिनेट मंत्री रह चुके चौधरी कद्दावर जाट नेता माने जाते हैं। हेमा राम ने इस्तीफे की वजह तो अपने पत्र में नहीं लिखी है, लेकिन समझा जा रहा है कि लम्बे अर्से से उनकी सरकार में अनदेखी इसकी बड़ी वजह है।

हेमाराम चौधरी क्षेत्र में काम को लेकर गहलोत सरकार पर कई बार आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि, सरकार की दुश्मनी मुझसे है, लेकिन मेरे क्षेत्र की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं होती। कांग्रेस पार्टी नहीं छोडूंगा। इससे पहले हेमाराम चौधरी ने 14 फरवरी 2019 को भी इस्तीफा दिया था, लेकिन स्पीकर ने स्वीकार नहीं किया था। अब एक बार फिर से उनके इस्तीफे ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट के बीच दरार को बढ़ा दिया है। उनकी ओर से विधानसभा अध्यक्ष को भेजा गया इस्तीफा सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। राज्य के सीनियर नेताओं में से एक हेमाराम चौधरी को इस बार गहलोत कैबिनेट में जगह नहीं मिली थी। पहले की सरकारों में मंत्री रहे चौधरी के कैबिनेट से बाहर रहने को लेकर सवाल खड़े हुए थे।