Hindi News

indianarrative

किसान आंदोलन में फूट, राजस्थान के नेता हनुमान बेनीवाल ने राकेश टिकैत को बताया ‘बाहर वाला’

किसान आंदोलन में फूटः हनुमान बेनीवाल ने राकेश टिकैत को बताया 'बाहर वाला'

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे कथित किसान आंदोलन में एक बार और फूट पड़ चुकी है। पहले सरदार बीएम सिंह और बीकेयू (भानू) ने किसान आंदोलन से अलग होने का ऐलान किया। अब राजस्थान की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेलीवाल ने बीकेयू के राकेश टिकैत पर सीधआ हमला बोल दिया है। हनुमान बेलीवाल ने राकेश टिकैत को ‘बाहरी’ बताते हुए राजस्थान में चल रहे आंदोलन से पत्ता साफ कर दिया है।

हनुमान बेनीवाल सिर्फ राकेश टिकैत पर ही नहीं बल्कि राजस्थान के वामपंथी नेताओं पर भी जमकर भड़ास निकाली है। बेनीवाल ने राकेश टिकैत को बाहरी नेता करार देते हुए कहा कि जो वामपंथी दल बाहरी नेताओं के जरिए राजस्थान में राजनीतिक विसात तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें कभी सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के किसानों की मूल समस्याओं कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं समझ सकता।

बेनीवाल ने राकेश टिकैत की रैलियों में संख्या को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि टिकैत की की नागौर रैली में इतने लोग थे कि आप उंगली में गिनती कर सकते थे, अगर टिकैत राजस्थान में किसानों को समझते और यहां का किसान उन्हें अपना समझता तो रैली का यह हाल नहीं होता। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत को सुनने वाला भी यहां कोई नहीं है।

राजस्थान का नागौर जिला हनुमान बेनीवाल का गढ़ है और यहां किसानों के बीच उनकी पकड़ काफी मजबूत है। बेनीवाल यहां से मौजूदा सांसद भी हैं। हनुमान बेनीवाल एनडीए के साथ थे, लेकिन नए कृषि कानूनों के विरोध में उन्होंने अपने आप को अलग कर लिया और किसान आंदोलन में जुट गए। अब जब राकेश टिकैत ने बेनीवाल को नागौर की रैली में दरकिनार किया तो  उन्होंने टिकैत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और अब किसान आंदोलन दो ग्रुप में बटता हुआ दिखाई दे रहा है।