Hindi News

indianarrative

Coronavirus के चलते कांस्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो पुलिस स्टेशन में पूरी हुई हल्दी की रस्म, अफसरों ने दिया यादगार सरप्राइज!

photo courtesy ANI

कोरोना गाइडलाइन्स की वजह से शादी की रौनक का रंग फीका पड़ रहा है। गाना-बजाना, डांस-जश्न पर रोक सी लग गई है। रस्में भी सिर्फ नाममात्र के लिए हो रही है। इस बीच राजस्थान के डूंगरपुर इलाके से एक अनोखी खबर सामने आई है, जहां हल्दी की रस्‍म घर की बजाय थाने में हो रही है। डूंगरपुर थाने में महिला पुलिसकर्मियों ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल की हल्दी रस्म की। दरअसल, डूंगरपुर कोतवाली में तैनात एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल की शादी होने वाली है और उसकी हल्दी रस्म की कल से ही पूरे इलाके में चर्चा में है।

महिला कॉन्स्टेबल का नाम आशा है। आशा की शादी होने वाली है, लेकिन कोरोना के बढ़ते केस की वजह से उन्हें छुट्टी नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से आशा की हल्दी की रस्म थाने में की गई। आपको बता दें कि आशा की शादी 30 अप्रैल को होने वाली है। आशा की हल्दी की रस्म में थाने की महिला स्टाफ ने परिवार के चाची-भाभी के और से भी इस रस्म को पूरा किया और मंगल गीत गाए। इस हल्दी रस्म में आशा को एक खुशखबरी दी। ये खुशखबरी उनके छुट्टी को लेकर थी। उन्हें शादी के लिए छुट्टी दी गई।

इस मामले को लेकर थाना इंचार्ज दिलीप दान चारण ने बताया कि हमने कॉन्स्टेबल आशा के लिए ये सरप्राइज रखा था तो उन्हें कार्यक्रम का पता नहीं चलने दिया।  वो ड्यूटी कर रही थीं, हम सभी ने उन्हें सरप्राइज दिया। आपको बता दें कि राजस्थान में दिन पर दिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है। हर दिन लाखों केस लोगों की बीच डर का माहौल पैदा कर रहे है। सरकार की और से लगातार मास्क लगाने, हाथ को सैनिटाइज करने और दो गज की दूरी बनाने की अपील की जा रही है।