Hindi News

indianarrative

इशारों में चीन को समझाया राजनाथ ने, कहा- आत्म-सम्मान पर चोट आएगी तो सेना मुहतोड़ जवाब देगी

इशारों में चीन को समझाया राजनाथ ने, कहा- आत्म-सम्मान पर चोट आएगी तो सेना मुहतोड़ जवाब देगी

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को आर्म्ड फोर्स वेटरन डे (Armed Forces Veterans Day) के मौके पर बंगलुरु पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पड़ोसी मुल्क चीन (China) को इशारों-इशारों में सख्त चेतावनी दे दी है। उन्होंने साफ लहज में कहा कि कोई भी ताकत हमारे आत्म-सम्मान पर चोट पहुंचाएगी, तो हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देगी। इस दौरान सिंह ने पूर्व सैनिकों के लिए कई घोषणाएं भी की हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ सैनिकों से समाज को प्रेरणा मिलती है। गुरुवार को बंगलुरु स्थित भारतीय वायु सेना के एचक्यू ट्रैनिंग कमांड में <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/defence-minister-said-in-army-commanders-conference-beaware-of-china-16129.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer">रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह</a> ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया।  इस मौके पर उन्होंने कहा, हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन अगर कोई महाशक्ति हमारे आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाना चाहती है तो हमारे सैनिक मुहंतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। राजनाथ सिंह ने साफ किया है कि भारत किसी के भी साथ विवाद नहीं चाहता हैं। उन्होंने कहा कि हम शांति और दोस्ती का समझौता चाहते हैं, क्योंकि यह हमारे खून में है। वहीं बीते बुधवार को केंद्र ने 48 हजार करोड़ रुपये के रक्षा सौदे को मंजूरी दी है। इसको लेकर राजनाथ सिंह ने कहा, हमने HAL से 83 स्वदेशी एलसीए तेजस लड़ाकू विमानों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। इससे हमारे रक्षा क्षेत्र  को और मजबूती मिलेगी।.