Hindi News

indianarrative

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में खोले सभी राज, बताया आखिर हेलीकॉप्टर में क्या हुआ था बिपिन रावत के साथ?

courtesy google

भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें देश ने अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा 11 सैनिकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, जनरल बिपिन रावत डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज के दौरे पर जा रहे थे, यहां उन्हें शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करना था। सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोक सभा में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: इन उपायों को नजर अंदाज करना हो सकता है खतरनाक, जानें कार से जुड़ा वास्तु शास्त्र 

राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा- 'बुधवार (8 दिसंबर 2021) को बिपिन रावत ने सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी। दोपहर 12.08 बजे हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के समेत 14 लोग सवार थे।  चॉपर में सवार 14 लोगों में से 13 लोगों का निधन हो गया।' राजनाथ सिंह ने बताया कि 'हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज वेलिंग्टन के मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा है। उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है।'राजनाथ सिंह ने हादसे में मारे गए सभी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। 

यह भी पढ़ें- खाना खाते वक्त राशि के अनुसार चुने बर्तन, अन्न देवता होते है प्रसन्न, खुश होकर मां लक्ष्मी भी देती है खूब धन

राजनाथ सिंह ने बताया कि अन्य मृतकों में सीडीएस के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर, सीडीएस के सैन्य सलाहकार एवं स्टाफ अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर प्रतीक सिंह चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट अधिकारी राणा प्रताप दास, जूनियर अधिकारी अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक वीर साई तेजा शामिल थे। वहीं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेलिंग्टन के सैन्य अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।