Hindi News

indianarrative

Ram Rahim को उठा फिर पेट में तेज दर्द!, दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती, होगा एंडोस्कोपी टेस्ट

COURTESY- GOOGLE

रेप मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की फिर से तबीयत बिगड़ गई है। जिसके चलते उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि आज सुबह (13 जुलाई 2021) करीब साढ़े पांच बजे राम रहीम को अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां सले उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया। यहां उसकी एंडोस्कोपी की जाएगी। आपको बता दें कि एंडोस्कोपी टेस्ट में एसोफेगस, गले, हार्ट, पेट, कोलन, कान, ज्वॉइंट्स, नाक, दिल, यूरिनरी ट्रेक्ट और एब्डोमन में किया जा सकता है। 

सूत्रों की मानें तो राम रहीम को कई दिनों से उल्टियां हो रही है। उल्टी के साथ मुंह से खून आ रहे है। आपको बता दें कि पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव होने के चलते राम रहीम को मेदांता अस्पताल में एडमिट किया गया था। जब उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उन्हें कोविड वॉर्ड से शिफ्ट कर दिया गया। राम रहीम एक महीने में 4 बार जेल से बाहर आ चुके है। अब तबीयत बिगड़ने के कारण वो 5वीं बार जेल से बाहर आए है। जानें कब-कब राम रहीम आया जेल से बाहर-

 12 मई को ब्लड प्रेशर लो होने पर उसे पीजीआईएमएस लाया गया

17 मई को पैरोल पर वो गुरुग्राम में अपनी मां से मिलने गया ।

3 जून को पेट दर्द होने पर पीजीआई में इलाज के लिए ले जाया गया।

6 जून को मेदांता गुरुग्राम में लाया गया।

आज 13 जुलाई को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया।

आपको बता दें कि 25 अगस्त 2017 से राम रहीम सुनारिया जेल में बंद है। सीबीआई की विशेष कोर्ट ने 2 साध्वियों से रेप मामले में 28 अगस्त 2017 को 10-10 साल की सजा सुनाई थी। बाद में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उसे उम्रकैद की सजा हुई। राम रहीम के अलावा और तीन और दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी उन पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। ये उम्रकैद की सजा गुरमीत को साध्‍वी दुष्‍कर्म मामले में दी गई 20 साल की कैद पूरी होने के बाद शुरू होगी।