Hindi News

indianarrative

Corona ने कमाल कर दिया- कांग्रेस सरकार में राजस्थान के अस्पतालों में रामायण सुनाकर हो रहा है मरीजों का इलाज

Ramayana Path is being narrated to corona patients in Jaipur hospital

इस वक्त देश भर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। राजस्थान भी उन राज्यों में से एक है जहां से हर रोज सर्वाधिक मामले आ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा दिनोंदिन बढ़ रहा है। राजधानी जयपुर के अस्पतालों में बेड अब न के बराबर बचे हुए हैं। ऐसे हालात में जयपुर के एक अस्पताल में मरीजों को रामायण का पाठ सुनाया जा रहा है।

राजस्थान में ऑक्सीन की भारी किल्लत बनी हुई है। इस बीच जयपुर के मालवीय नगर के रुंग्टा अस्पताल मे कोविड मरीजों के लिए नई पहल की गई है। कोरोना मरीजों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए रामायण का पाठ पढ़ कर सुनाया जा रहा है। इस दौरान कोरोना की सभी गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है। पंडितों को पीपीई किट पहनाकर रामायण पाठ करने के लिए कोविड वार्ड में बुलाया जा रहा है। रामायण पाठ का इसलिए कराया जा रहा है, जिससे सभी कोरोना मरीजों को मानसिक रूप से किसी भी तरह की परेशानी न झेलना पड़ें।

रुंग्टा अस्पताल के मालिक रास बिहारी रुंग्टा ने कहा है कि, इस वक्त नकारात्मक माहौल हर तरफ फैला हुआ है और एसे वक्त पर जरुरी है कि लोगों को मानसिक और शारिरिक रुप से मजबूत करें। उन्होंने कहा कि, कोरोना पेशेंट पहले से ही मानसिक रुप से टूट जाता है लेकिन हम ये कोशिश करते हैं कि नकारात्मकता को दूर करें और उसके लिये सिर्फ रामायण पाठ ही नहीं बल्कि योगा सेशन भी करवाते हैं।

बताते चलें कि, इस अस्पताल में मरीजों को समय समय पर योग भी करवाया जाता है। इसके साथ ही धार्मिक से जुड़ी हुई किताबें भी पढ़ने के लिए उपलब्ध करवाई जाती हैं जा मन में सकरात्मक भाव पैदा होता रहे। कोरोना मरीज बेहतर महसूस कर सके इसलिए यह सब किया जा रहा है।