Hindi News

indianarrative

Ramdev का तीखा हमला, वीडियो शेयर कर कहा- मेडिकल माफियाओं में हिम्मत है तो Amir Khan के खिलाफ मोर्चा खोलें

Guru Ramdev

एलोपैथी बनाम आयुर्वेद की 'जंग' थमने का नाम नहीं ले रही। बहस रामदेव बनाम डॉक्टर्स से होते हुए रामदेव बनाम फार्मा कंपनियों पर पहुंच गई है। एलोपैथी के खिलाफ बोलने के बाद योगगुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं लेकिन इसके बावजूद वे बयान देने से नहीं थम रहे। बाबा रामदेव भी हमलावर मूड में हैं। उन्होंने फिल्म अभिनेता आमिर खान का एक वीडियो साझा कर कहा है कि हिम्मत है तो इनसे टक्कर लो। वीडियो में आमिर अपने शो सत्यमेव जयते में दवा के दामों पर चर्चा कर रहे हैं।

योग गुरु रामदेव (Yog Guru Ramdev) ने फिल्म अभिनेता आमिर खान (Amir Khan) के कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि फार्मा कंपनियों और डॉक्टरों की सांठगांठ के चलते 'मोनोपली' (Monopoly) के कारण जरूरतमंद को कई गुना अधिक कीमत पर दवा खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है। वीडियो में समझाया जा रहा है कि जेनरिक दवा (Generic medicine) डॉक्टरों द्वारा लिखी जा रही दवाओं से कितनी सस्ती होती है फिर भी मरीज को महंगी दवा लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है। रामदेव ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'इन मेडिकल माफियाओं में हिम्मत है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें।'

 

इधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बाद अब फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने भी रामदेव को कानूनी नोटिस भेजा है। FAIMA ने कहा कि बाबा रामदेव ने सस्ते प्रचार के लिए ऐलोपैथी को लेकर निराधार दावे किये, जिसकी वह निंदा करता है। साथ ही FAIMA ने खुले तौर पर रामदेव से अपने दावों के पीछे सबूत देने या फिर माफी मांगने की बात कही। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई करने का ऐलान किया। FAIMA ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए और पूरे देश में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (RDAs) की ओर से रामदेव को कानूनी नोटिस थमा दिया है।

बता दें, एलोपैथी और एलोपैथिक डॉक्टरों पर की गई बाबा रामदेव की कथित टिप्पणी के बाद विवाद शुरू हुआ। IMA ने मोर्चा खोलते हुए रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा। हर्षवर्धन ने बाबा रामदेव को पत्र लिख सख्त संदेश दिया, जिसके बाद योग गुरु ने अपना बयान वापस ले लिया।