Hindi News

indianarrative

योगी को ओवैसी के चैलेंज पर गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने दिया ऐसा जवाब कि हैदराबादी भाईजान की बोलती हो गयी बंद

Ravi Kishan का ओवैसी को चैलेंज

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अभी कुछ महीनों का समय बाकी है लेकिन प्रदेश में अभी से चुनावी सरगर्मी दिखाई देनी शुरू हो गई है।  AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की चुनौती पर गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सासंद रवि किशन ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने ओवैसी को खुलेआम चुनौती दी है। रवि किशन ने कहा है कि, ओवैसी को खुलेआम चुनौती देता हूं, ओवसी साहब चुनौती स्वीकर है? छू के दिखाओ महाराज जी को, हैदराबाद उड़ के जाओगे, ये सन्यासी है।

बता दें कि, इस बार यूपी चुनाव में ओवैसी ने भी मैदान में उतरने का ऐलान किया है, पिछले दिनों अपने एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को आगले साल सत्ता से बाहर करने की चुनौती दी थी। जिसके बाद रवि किशन ने उनको इसका जवाब दिया है। ओवैसी की चुनौती का जवाब देते हुए भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'ओवैसी जी ने महाराज जी को टीवी चैनल पर चैलेंज किया। ओवैसी साहब, सदन में भी आपसे अक्सर मुलाकात होती है और आपसे मेरी वार्तालाप भी हुई है एक दो बार। 19 से फिर सदन है, फिर बोलूंगा वहां, ओवैसी साहब वो जो आपने महाराज जी को आपने सरेआम चैलेंज किया है देश के सामने कि योगी जी को हरा दूंगा।'

इसके आगे रवि किशन ने कहा है कि, 'सुन लो ओवैसी साहब, 24 करोड़ की जनता, भारतीय जनता पार्टी का संगठन, हिंदू युवा वाहिनी का संगठन, आपका ये चैलेंज स्वीकारता है, आप महाराज जी को हराएंगे क्या छूकर तो दिखाओ। पैदल हैदराबाद जाओगे।'

अपने एक कार्यक्रम के दौरान ओवैसी पर हमला बोलते हुए बीजेपी सासंद ने कहा कि, सीएम योगी आदित्यनाथ ब्रह्मचर्य का पालन करने वाले हैं और वे रोज ढाई घंटे आरती करने वाले संन्यासी हैं। असदुद्दीन ओवैसी आप उनके तेज से ही नष्ट हो जाओगे।'

गौरतलब हो कि, असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए कहा था कि वह 2022 में उन्हें सीएम बनने नहीं देंगे। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर और बाबू सिंह कुशवाहा के भागीदारी संकल्प मोर्चा के तहत चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसके साथ ही ओवैसी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।