Hindi News

indianarrative

IND vs ENG T-20: कोहली के एक फैसले से टीम इंडिया हार गई पहला टी-20

IND vs ENG

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने इस मैच को 8 विकेट से आसानी से जीत लिया।  इस जीत के साथ मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज मे 1-0 की लीड ले ली है। इंग्लैंड ने भारत को 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रनों पर सीमित किया और फिर 15.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस हार के बाद कप्तान विराट कोहली के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में जब टीम का ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, रोहित शर्मा को आराम दिया गया था, जबकि शिखर और केएल राहुल ने ओपनिंग की। ये दोनों ही बल्लेबाज फेल रहे। शिखर और केएल राहुल लंबे समय बात इंटरनैशनल क्रिकेट खेल रहे थे, जबकि रोहित शर्मा फॉर्म में थे और टेस्ट सीरीज में शतक भी जड़ चके थे। अगर वह होते तो भारत को जरूर फायदा मिलता।

जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने पिच से मिल रही अतिरिक्त उछाल का भरपूर फायदा उठाया। ऐसी पिच पर जब संयम से खेलने की जरूरत थी, भारत के अधिकांश बल्लेबाज गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए। टॉप-3 बल्लेबाज केएल राहुल 1, धवन 4 और कोहली 0 पर आउट हुए। 125 रन कहीं से भी बचाव के लिए योग्य लक्ष्य नहीं माना जा सकता है। जब दुनिया की नंबर वन टीम सामने हो तो कहीं से भी यह लक्ष्य सुरक्षित नहीं है। ऐसे में सिर्फ शुरुआती झटके देकर ही विपक्षी टीम को दबाव में लाया जा सकता है, लेकिन यहां टीम इंडिया नाकाम रही। रिजल्ट यह रहा कि जेसन रॉय और जोस बटलर ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 72 रन जोड़ डाले। इंग्लैंड के लिए यहीं से मैच आसान हो गया।