Hindi News

indianarrative

Redmi मोबाइल में अचानक विस्फोट से महिला की मौत, कंपनी ने शुरू की जांच

MI Phones

मोबाइल फोन आज के समय में हर एक इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। आलम यह है कि लोग 24 घंटे फोन को अपने से चिपकाये रखते हैं। यही नहीं फोन के बिना तो अब लोग रह भी नहीं पाते हैं सुबह हो या रात हर वक्त फोन पास में रखा होना चाहिए और रात के समय में तो खासतौर पर फोन बगल में होना चाहिए। लेकिन, कभी सोचा है ये चीज कितनी ज्यादा जानलेवा हो सकती है? बहुत बार मोबाइल फोन के फटने के मामले भी सामने आते हैं। इसमें लोग ना सिर्फ चोटिल होते हैं बल्कि उनकी जान भी चली जाती है। आज हम आपको एक ऐसा ही ताजा मामला बताने जा रहे हैं।

फोन फटने से हुई महिला की मौत

एमडी टॉक वाईटी (MD Talk YT) नाम का एक यूट्यूबर है। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर यह दावा किया कि उसकी एक आंटी की मौत रेडमी 6ए स्मार्टफोन (Redmi 6A Smartphone) के फटने से हो गई। यूट्यूबर के मुताबिक उसकी आंटी दिल्ली एनसीआर में रहती थी। जब यह हादसा हुआ तो मोबाइल उनके बगल में था। यूट्यूबर ने विस्फोटित फोन के साथ-साथ बिस्तर पर खून से लथपथ उसकी आंटी का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

यूट्यूबर एमडी टॉक वाईटी ने अपनें ट्विटर अकाउंट पर इस कथित बैटरी विस्फोट की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा – कल मेरी आंटी मृत हालत में मिली। वह रेडमी 6ए स्मार्टफोन यूज कर रही थी। वह सो रही थी और उन्होंने फोन तकिये के पास अपने चेहरे के नजदीक रखा था। कुछ समय के बाद फोन में विस्फोट हो गया। यह हमारे लिए बुरा समय है। यह ब्रांड की जिम्मेदारी है कि वह हमे सपोर्ट करे।

कंपनी ने दी सफाई
इस ट्वीट के वायरल होने के बाद श्याओमी कंपनी की तरफ से जवाब सामने आया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा – हम (कंपनी) प्रभावित परिवार से संपर्क करने और स्थिति की जांच करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। श्याओमी इंडिया के लिए ग्रहकों की सुरक्षा सबसे अहम है। हम ऐसी घटनाओं को सिरियसली लेते हैं। हमारी टीम प्रभावित परिवार से संपर्क साधने और इस घटना के कारण को जानने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़े: Redmi ने पेश किया 50MP कैमरे वाला ये 5G Smartphone- देखें क्या है कीमत और कैसे हैं फीचर्स

आप भी रहे सावधान
वैसे इस घटना से आप और हम सभी को सीख लेनी चाहिए कि रात को सोते समय फोन अपने पास ना रखें। साथ ही डुप्लिकेट चार्जर, बैटरी का इस्तेमाल ना करें। फोन जब चार्ज हो रहा हो तब उसका इस्तेमाल ना करें। अच्छे ब्रांड का फोन ही यूज करें।