Hindi News

indianarrative

Fight With Corona: नहीं होगी बेड की कमी, रिलायंस फाउंडेशन जामनगर में बनाएगा ऑक्सीजन से लैस इनते बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर

Reliance Foundation Will Build 1000 Bedded Covid Care Facilities

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है। ऑक्सीजन और हॉस्पिटल में बेड़ के संकट के बीच रिलायंस फाउंडेशन ने एक अच्छी पहल की है। फाउंडेशन जल्द ही गुजरात के जामनगर में ऑक्सीजन सप्लाई के साथ 1000 बिस्तरों वाला कोविड केयर फैसिलिटी संचालित करने जा रहा है। जहां पर लोगों का फ्री नीशुल्क इलाज किया जाएगा। सेंटर शुरू होने के बाद जामनगर, खमभलिया, द्वारका, पोरबंदर और सौराष्ट्र क्षेत्र के अन्य इलाकों को फायदा मिलेगा। इस कोविड सेंटर को स्थापित करने का पूरा खर्च रिलायंस फाउंडेशन उठाएगा।

रिलायंस द्वारा सभी जरूरी स्टाफ, चिकित्सा सहायता, मेडिकल उपकरण, अन्य डिस्पोजेबल वस्तुओं को उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार की तरफ से डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की जाएगी। जामनगर बड़ा शहर है इसलिए आसपास के जिलों से भी मरीज भी यहां पहुंच रहे हैं। रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता एम अंबानी ने कहा, "भारत कोविड की दूसरी लहर से लड़ रहा है और हम हर तरह से मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस वक्त अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है। रिलायंस फाउंडेशन गुजरात के जामनगर में कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता वाले 1000 बिस्तरों वाला अस्पताल स्थापित करेगा।

पहला सेंटर 400 बेड का एक सप्ताह के भीतर तैयार हो जाएगा और दूसरे सप्ताह में अन्य 600 बेड वाला सेंटर काम करने लगेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में ग्रुप प्रेसिडेंट धनराज नाथवानी ने कहा, "हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी इस कोविड महामारी के दौरान भारत के लोगों के लिए बिना थके काम कर रहे हैं। गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री, श्री विजयभाई रूपानी भी गुजरात के लोगों के लिए इस कठिन समय के दौरान राज्य में स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। गुजरात में कोविड-प्रभावित रोगियों के लिए अस्पताल की सुविधा प्रदान करने के लिए रिलायंस के सीएमडी श्री मुकेश अंबानी आगे आए हैं। हमारे चेयरमैन के नेतृत्व में रिलायंस टीमें कम से कम समय में इन दो कोविद केयर सेंटर्स की स्थापना पर काम कर रही हैं।"

बताते चलने कि गुजरात से पहले महाराष्ट्र में भी रिलायंस फाउंडेशन ने कोविड केयर सेंटर की स्थापना की घोषणा की थी। मुंबई में विभिन्न स्थानों पर रिलायंस फाउंडेशन कुल 875 बिस्तरों का प्रबंधन करेगा। गुजरात और महाराष्ट्र की कोविड केयर फैसिलिटी बनने बाद रिलायंस फाउंडेशन कुल 1875 बिस्तरों का संचालन कर रहा होगा। इसके अलावा रिलायंस 1000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भी कोविड प्रभावित राज्यों को निशुल्क भेज रहा है।