Hindi News

indianarrative

Republic Day परेड में शामिल होगी बांगलादेशी फौज की टुकड़ी

Republic Day परेड में शामिल होगी बांगलादेशी फौज की टुकड़ी

देश के लिए गणतंत्र दिवस का मौका हमेशा खास रहता है। इस साल एक और खासियत के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। क्योंकि इस साल भारत 1971 के युद्ध में मिली विजय का स्वर्णिम वर्ष मना रहा है। और, इस मौके पर भारत को सम्मान देने और गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए बांग्लादेश की एक टुकड़ी दिल्ली पहुंच चुकी है। ये टुकड़ी भारतीय वायुसेना के एक सी17 ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट से राजधानी दिल्ली पहुंची। कोविड प्रोटोकॉल के चलते बांग्लादेशी टुकड़ी 19 जनवरी तक क्वारंटीन रहेगी और उसके बाद राजपथ पर होने वाली परेड की रिहर्सल में शामिल होगी।

<strong>बता दें कि ये तीसरी बार है जब किसी मित्र-देश की सैन्य-टुकड़ी राजपथ पर दिखाई पड़ेगी।  इससे पहले फ्रांस (2016) और यूएई (2017) के सैनिक भी गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा ले चुके हैं। साल 1971 के युद्ध के बाद ही पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे और बांग्लादेश का जन्म हुआ था। इस मौके को साल 2021 में 50 साल पूरे हो रहे हैं। इस के चलते भारत इस साल को स्वर्णिम वर्ष के तौर पर मना रहा है।  </strong>
<h3>30 जनवरी तक भारत में रहेगी बांग्लादेशी टुकड़ी</h3>
बांग्लादेश की टुकड़ी में तीनों सेनाओं के सैनिक शामिल हैं। यानि बांग्लादेशी थलसेना, वायुसेना और नौसेना इस टुकड़ी में मिलिट्री बैंड के सदस्यों के साथ-साथ कुल 122 सैनिक हैं। परेड में हिस्सा लेने के लिए सैन्य टुकड़ी अपनी सेरेमोनियल-राइफल बांग्लादेश से ही लेकर आई है। बांग्लादेश सशस्त्र सेनाओं की टुकड़ी 30 जनवरी तक भारत में रहेगी। इस दौरान परेड में हिस्सा लेने के अलावा आगरा और अजमेर का दौरा भी करेगी।.