Hindi News

indianarrative

कानपुर में भीषण सड़क हादसा, बस और टेम्पो की टक्कर, 17 की मौत, कई घायल

कानपुर में भीषण सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में करीब 17 लोगों की मौत हो गई है। कानपुर के किसान नगर में हाईवे पर एसी बस और टेम्पो में भिड़ंत हो गई जिसमें अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में घायल होने वालों की संख्या 30 से ज्यादा है जिनमें से 10 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बस शताब्दी ट्रेवल्स की थी, जो काफी स्पीड में थी। इस हादसे में अब तक 17 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। मौके पर आला अफसर पहुंच चुके हैं और राहत बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि मृतकों में ज्यादातर मजदूर हैं, जो बिस्कुट फैक्ट्री में काम करते थे। ये लोडर में सवार थे। 

कानपुर में हुए भीषण हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएम मोदी की तरफ से भी मदद की घोषणा की गई है। हादसे में मृत लोगों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता दी जाएगी। पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए राष्ट्रीय आपदा कोष से मदद का ऐलान किया है। गृहमंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताया है।

प्रत्यदर्शियों के मुताबिक जय अंबे ट्रेवल्स की स्लीपर बस कानपुर से गुजरात के सूरत जा रही थी।बस में करीब 115 लोग सवार थे। ये बस कानपुर से 15 किलोमीटर दूर बस जैसे ही किसान नगर पहुंची पीछे से एक DCM ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान सामने आ रहा टेम्पो बीच में फंस गया और ये हादसा हो गया। टेम्पो में सवार सभी लोगों मौत हो गई है। हादसे के बाद एंबुलेंस में जगह कम होने के चलते लोडर में भरकर कई शव अस्पताल पहुंचाए गए। एक लोडर में 7-7 शव रखकर हैलट अस्पताल लाए गए।