आईटी नियमों को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में कुछ लोग ट्विटर को छोड़ देसी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'कू' को जॉइन करने की सलाह दे रहे है। वहीं बड़ी हस्तियां 'कू' पर एक्टिव भी हो गई है। केंद्र के कई मंत्री और मंत्रालय कू जॉइन कर चुके है। पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ 'कू' अब तेजी से लोगों के बीच लोकप्रियता बटोर रहा है। ट्विटर से खफा लोगो के लिए 'कू' एक शानदार विकल्प है। 'कू' प्लेटफार्म से जुड़ने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राजनीति, खेल और मनोरंजन से बड़ी संख्या में हस्तियों ने अपना अकाउंट खोला है।
'कू' के साथ अब आरएसएस भी जुड़ गया है। आरएसएस ने कू पर लोगों के साथ जुड़ने के लिए अपना अकाउंट खोला। आरएसएस का कू पर '@आरएसएसडॉटओआरजी' नाम से अकाउंट है। आरएसएस ने कू पर अपने पहले पोस्ट में अपने संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को उद्धृत किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है- 'भारत सिर्फ भू-भाग नहीं है बल्कि वास्तविक सजीव मां है। ये वात्सल्यमयी, मंगलकारी, पुण्यभूमि, हिंदूभूमि है। हम अपनी प्रार्थनाओं में यही कहते हैं।' आपको बता दें कि हेडगेवार ने ही 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। वो पहले सरसंघचालक थे।
Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS)@RSSOrgWe are deeply pained by the demise of Pujya Swami Prakashananda Ji of Shivgiri Math, who was renowned for his knowledge of Sanatana Dharma as explained by Sree Narayana Guru as well as his deep spirituality. – Mohan Bhagawat Sarasanghachalak – Dattatreya Hosabale Sarkaryavah, RSS
आरएसएस अब कू पर हिंदी में अपने फैसलों और विचारों के बारे में पोस्ट करेगा। गौरतलब है कि ट्विटर बनाम सरकार की 'जंग' इस साल जनवरी के आखिर में शुरू हुई थी। जब गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में किसानों की 'ट्रैक्टर रैली' हिंसक हो गई। उस दौरान ट्विटर पर कई फेक न्यूज और भड़काऊ कंटेंट वायरल हुए थे। जिसके चलते 31 जनवरी को सरकार ने ट्विटर से कुछ अकाउंट्स के खिलाफ एक्शन को कहा। ट्विटर ने कुछ अकाउंट्स को ब्लॉक तो किया लेकिन कुछ देर बाद अनब्लॉक भी कर दिया। इस रवैये का जवाब देने के लिए 25 फरवरी को सरकार ने नए आईटी नियम जारी किए।