देश में मात्र दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन के जरिए ही टीकाकरण अभियान किया जा रहा है लेकिन अब जल्द ही इस अभियान में एक और वैक्सीन का नाम जुड़ जाएगा। कोविशील्ड और कोवैक्सीन के साथ रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की खुराकें भी दी जाएंगी और अगले हफ्ते से ये वैक्सीन बाजार में उपलब्ध हो जाएगी।
रूसी वैक्सीन अगले हफ्ते से बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। इसकी दूसरी खेप हैदराबाद आ गई है। इससे पहले टीके की पहली खेप एक मई को भारत पहुंची थी। अगले हफ्ते से देश में स्पुतनिक वैक्सीन लगनी शुरू हो सकती है। जुलाई से स्पुतनिक का देश में उत्पादन शुरू होने लगेगा। स्पुतनिक वी को रूस के गामालेया नेशनल सेंटर द्वारा विकसित किया गया है। भारत में रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव ने कहा, रूस के विशेषज्ञों ने इस बात की घोषणा की है कि ये वैक्सीन कोविड के नए स्ट्रेन के लिए भी कारगर है। वैक्सीन की कीमत वर्तमान में 948 रुपये और 5 फीसदी जीएसटी प्रति डोज के एमआरपी पर है।
Telangana: Second consignment of Sputnik V arrives in Hyderabad pic.twitter.com/eEWWhd85YK
— ANI (@ANI) May 16, 2021
इसके अलावा रूसी राजदूत एन कुदाशेव ने जानकारी दी कि भारत में एक खुराक वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन के उत्पादन पर भी जोर दिया जाएगा। एन कदाशेव ने कहा कि रूसी के जानकारों ने इस वैक्सीन को कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ प्रभावशाली बताया है। उन्होंने स्पूतनिक-वी को रशियन-इंडियन वैक्सीन कहा है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, हम उम्मीद करते हैं कि स्पूतनिक-वी का उत्पादन भारत में धीरे-धीरे बढ़ेगा और कंपनी मिलकर एक साल में 85 करोड़ खुराकें तैयार करेगी।