Hindi News

indianarrative

भारत पहुंची Sputinik-V की दूसरी खेप, देखिए कब से लगनी शुरू होगी…

Russia Covid Vaccine Sputnik-V second batch arrives in india

देश में मात्र दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन के जरिए ही टीकाकरण अभियान किया जा रहा है लेकिन अब जल्द ही इस अभियान में एक और वैक्सीन का नाम जुड़ जाएगा। कोविशील्ड और कोवैक्सीन के साथ रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की खुराकें भी दी जाएंगी और अगले हफ्ते से ये वैक्सीन बाजार में उपलब्ध हो जाएगी।

रूसी वैक्सीन अगले हफ्ते से बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। इसकी दूसरी खेप हैदराबाद आ गई है। इससे पहले टीके की पहली खेप एक मई को भारत पहुंची थी। अगले हफ्ते से देश में स्पुतनिक वैक्सीन लगनी शुरू हो सकती है। जुलाई से स्पुतनिक का देश में उत्पादन शुरू होने लगेगा। स्पुतनिक वी को रूस के गामालेया नेशनल सेंटर द्वारा विकसित किया गया है। भारत में रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव ने कहा, रूस के विशेषज्ञों ने इस बात की घोषणा की है कि ये वैक्सीन कोविड के नए स्ट्रेन के लिए भी कारगर है। वैक्सीन की कीमत वर्तमान में 948 रुपये और 5 फीसदी जीएसटी प्रति डोज के एमआरपी पर है।

 

इसके अलावा रूसी राजदूत एन कुदाशेव ने जानकारी दी कि भारत में एक खुराक वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन के उत्पादन पर भी जोर दिया जाएगा। एन कदाशेव ने कहा कि रूसी के जानकारों ने इस वैक्सीन को कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ प्रभावशाली बताया है। उन्होंने स्पूतनिक-वी को रशियन-इंडियन वैक्सीन कहा है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, हम उम्मीद करते हैं कि स्पूतनिक-वी का उत्पादन भारत में धीरे-धीरे बढ़ेगा और कंपनी मिलकर एक साल में 85 करोड़ खुराकें तैयार करेगी।