Hindi News

indianarrative

छत्रसाल स्टेडियम मर्डर केस: पहलवान सुशील कुमार को 6 दिन की पुलिस कस्टडी, इन सवालों पर होगी पूछताछ

Image Courtesy Google

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में फरार चल रहे ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने मुंडका से गिरफ्तार करने के बाद रोहिणी कोर्ट में पेश किया। यहां कोर्ट ने पुलिस को सुशील के 6 दिन के रिमांड को मंजूरी दे दी है। पुलिस को सुशील कुमार के साथ गिरफ्तार किए गए उसके साथी अजय का भी 6 दिन का रिमांड मिला है। रोहिणी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 30 मिनट तक कोर्ट रूम में पूछताछ करने की इजाजत दी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार से कोर्ट रूम में पूछताछ की। दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार का 12 दिन का रिमांड मांगा था। इसके बाद कोर्ट ने आधे घंटे के लिए ऑर्डर रिज़र्व किया।

पुलिस ने कोर्ट में रिमांड की मांग करते हुए दलील दी कि सुशील को छत्रसाल स्टेडियम लेकर जाना है और सीसीटीवी फुटेज भी देखना है। पुलिस ने कहा कि घटना के सुशील ने जो कपड़े पहने थे वो भी रिकवर करने बाकि है। इसी के साथ मर्डर में इस्तेमाल किए गए वेपन को भी रिकवर करना है। साथ ही जिस कार मृतक को ले जाया गया वो भी बरामद करनी है। सुशील से इस बात को लेकर भी पूछताछ करनी है कि कौन-कौन लोग घटना के समय मौके पर मौजूद थे, उनकी पहचान भी करनी है।

स्पेशल सेल की पूछताछ में सुशील ने खुलासा किया है कि छत्रसाल स्टेडियम में हुई मारपीट में वो शामिल था। सुशील ने बताया मैं घटना के बाद घर आकर सो गया था। सुशील कुमार ने कहा कि, मुझे यकीन नहीं था की मारपीट में सागर को इतनी चोट लग जाएगी की उसकी मौत हो जाएगी।

आपको बता दें कि हत्याकांड मामले में फरार चल रहे सुशील कुमार पर एक लाख और साथी अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इस मामले को लेकर सुशील कुमार ने कोर्ट का रुख भी किया था, लेकिन कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया।