Hindi News

indianarrative

Sagar Rana Murder Case: Sushil Kumar को बड़ा झटका, दोस्त बनेगा गवाह!, चार दिनों के लिए पुलिस कस्टडी बढ़ी

Image Courtesy Google

Sagar Dhankar Murder Case: सागर धनखड़ हत्याकांड में पहलवान सुशील कुमार की छह दिन की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सुशील को रोहिणी कोर्ट में पेश किया। यहां पर सुनवाई के दौरान सुशील कुमार की पुलिस रिमांड चार दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है।

सुशील कुमार को सागर धनखड़ हत्याकांड के आरोप में 23 मई को दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में 2 दिनों के रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने पुलिस को 6 दिनों का रिमांड मंजूर किया था जो आज पूरा हो गया था। पुलिस ने सुशिल कुमार को आज फिर कोर्ट में पेश किया जहां पर चार दिनों की पुलिस कस्टडी बड़ा दी गई है।

खबरों की मने तो दिल्ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने ओलंपियन सुशील कुमार के आपराधिक दुनिया के लोगों से कनेक्‍शन और उसकी गहनता के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के टॉप-10 गैंगस्टर में शुमार काला जठेड़ी व लारेंस विश्नोई के रिश्तों को लेकर सागर हत्याकांड में गिरफ्तार सुशील कुमार की कुंडली खंगाला शुरू कर दिया है।

सुशील कुमार पर लग सकती है मकोका

खबर है कि, शुरुआती जांच में और बातचीत की रिकॉर्डिंग में पता चला है कि सुशील के ही कहने पर काला जठेड़ी क्राइम की दुनया में आगे बढ़ता गया। दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल के मुताबिक, सुशील कुमार काला जठेड़ी को लोगों की हैसियत और उनके कामकाज के बारे में जानकारी देता था। कहा जा रहा है कि, पुलिस सुशील पर जल्द ही मकोका लगा सकती है, जिससे सुशील कुमार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

सुशील कुमार का करीबी बनेगा सरकारी गवाह!

इसके साथ ही एक और खबर है कि पहलवान सुशील कुमार का करीबी दोस्ट प्रिंस, सागर हत्याकांड में सरकारी गवाह बनने के लिए तैयरा हो गया है। सुशील ने प्रिंस से मारपीट का वीडियो बनाने के लिए कहा था, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया था। प्रिंस सागर छत्रसाल स्टेडिम में विवाद के दौरान भी मौजूद था।