Hindi News

indianarrative

सपा सांसद आजम खान की तबीयत बेहद खराब, ICU में लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग!

Azam Khan

सपा के दिग्गज नेता आजम खान की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आजम खान पहले कोविड वार्ड में थे अब उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है। मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने कहा है कि उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है। उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस है। वहीं आजम खान के बेटे की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

डॉक्टर राकेश कपूर ने कहा है कि सपा नेता को 3 से 5 लीटर ऑक्सीजन पर की जरूरत पड़ रही है। बीते दिनों उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस डिटेक्ट हुआ था, साथ ही लंग्स में कैविटी भी पाई गई थी। यही वजह है कि ऑक्सीजन सपोर्ट को 2 लीटर से बढ़ाकर 5 लीटर करना पड़ा। तबीयत क्रिटिकल होने की वजह से उन्हें आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

डॉक्टर कपूर ने कहा है कि कोविड में भर्ती मरीजों का ऑक्सीजन घटता-बढ़ता रहता है, ऐसे में ऑक्सीजन की मात्रा उसी हिसाब से तय होती है। हालांकि अभी 3 से 5 लीटर के बीच उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। आजम खान की स्थिति भले ही क्रिटिकल है, लेकिन डॉक्टरों के नियंत्रण में है। उन्हें क्रिटिकल केयर मेडिसिन के एक्सपर्ट्स डॉक्टरों की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

बता दें कि आजम खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वे सर्दी-जुकाम से पीड़ित थे, जिसके बाद उनका कोविड टेस्ट हुआ तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आजम खान बीते 2020 से ही जेल में बंद हैं। उन पर भू माफिया समेत कई संगीन आरोप हैं।