Hindi News

indianarrative

Congress Tool Kit Exposed: JNU की Student सौम्या वर्मा ने बनाई है कांग्रेस की टूलकिट! राहुल गांधी के साथ तस्वीर वायरल, देखें रिपोर्ट

Congress ToolKit

कांग्रेस के टूलकिट को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर किया जा रहा है। इस टूलकिट में कई हिंदू विरोधी कॉन्टेंट है। साथ ही इसमें देश के प्रधानमंत्री की छवि खराब करने का खाका है। अब इसे लेकर कांग्रेस की चारों ओर आलोचना हो रही है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया है कि ये ‘टूलकिट’ सौम्या वर्मा ने तैयार किया है।

बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि टूलकिट पर जवाब देने के बदले कांग्रेस पार्टी हम पर पलटवार कर रही है और शिकायत दर्ज कराने पर जोर डाल रही है। संबित पात्रा ने टूलकिट पर नया खुलासा करते हुए कहा कि पार्टी  के लिए टूलकिट सौम्या वर्मा नाम की एक महिला ने तैयार किया और इसी टूलकिट के माध्यम से पार्टी देश में भ्रम फैला रही है।

कांग्रेस टूल किट की खबर इंडिया नैरेटिव की उर्दू वेबसाइट  पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबित पात्रा ने कहा कि सौम्या वर्मा ने कांग्रेस के लिए टूलकिट बनाया है और हमारे पास इसे साबित करने के कई सबूत हैं। संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि टूलकिट के माध्यम से पीएम मोदी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। संबित पात्रा ने एक ट्वीट कर लिखा कि बीते दिन कांग्रेस पूछ रही थी कि टूलकिट का निर्माता कौन है, ऐसे में अब पेपर्स की प्रॉपर्टी चेक कर लीजिए। लेखक – सौम्या वर्मा। अब ये सौम्या वर्मा कौन हैं, सबूत गवाही दे रहे हैं। क्या अब राहुल गांधी और सोनिया गांधी जवाब देंगे।

 

लोकसभा चुनाव 2019 के समय भी सौम्या वर्मा का नाम सामने आया था। वो उन युवाओं में शामिल थीं, जिन्होंने कॉन्ग्रेस का घोषणापत्र तैयार किया था। उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज से स्नातक किया है। इसके बाद उन्होंने JNU से इतिहास में मास्टर्स की डिग्री ली। सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करते समय उनके मन में राजनीति से जुड़ने की इच्छा जागी। वो सोनीपत स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के स्नातक छात्रों को पढ़ाती भी थीं।