कोरोना की तीसरी लहर की अंदेशा के बीच यूपी सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 अगस्त से इंटरमीडिएट स्कूल खोलने का फैसला किया है। 50% क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे। स्कूल खोलने को लेकर लोकभवन में सीएम योगी के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक चुकी है।
सभी स्कूल कोरोना गाइडलाइंस के साथ खोली जाएगी। छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा। अभी 50 फीसदी बच्चे ही स्कूल आ पाएंगे। देश के कई राज्यों में स्कूल खोले जा रहे है। वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर अगस्त में आ सकती है। ऐसे में स्कूल खोलने का फैसला घातक ना साबित हो।
देश में हर दिन 40 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। केरल और कर्नाटक हॉटस्पॉट बन गए हैं। यूपी में भी कोरोना के केस मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका देखते हुए सभी जरूरी प्रयास जल्द पूरी की जाए।