Hindi News

indianarrative

Corona के नए ‘सुपर म्यूटेंट’ से खतरा, 3 में से 1 इंसान की लेगा जान, WHO ने दुनिया को चेताया

Corona Update

कोरोना को लेकर फिर से चिंताएं बढ़ रही है। पूरी दुनिया में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। क्या अमेरिका क्या यूरोप हर जगह कोरोना ने फिर से तबाही मचानी शुरू कर दी है। भारत में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दिन कोरोना से मरने वालों का आकंड़ा भी बढ़ रहा है। फिर से लौट रहे कोरोना को लेकर वैज्ञानिकों ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि आने वाले समय में इसका नया वेरियंट इतना खतरनाक होगा कि तीन में से एक इंसान की जान भी जा सकती है।

ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक रिपोर्ट तैयार की है और ये चेतावनी दी है। उनका कहना है कि आने वाले समय में इस वायरस से मरने वालों का मृत्युदर 35% हो सकता है। इस समूह में शामिल एक्सपर्ट्स का कहना है जब वायरस कहीं बहुत ज्यादा वक्त के लिए रहता है तो उसमें म्यूटेशन की संभावना सबसे ज्यादा होती है। अपने रिसर्च पेपर में वैज्ञानिकों ने आने वाले समय में  ‘सुपर-म्यूटेंट’ वेरियंट का खतरा बताया गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आने वाला स्ट्रेन दक्षिण अफ्रीका में मिले बीटा और केंट में मिले आल्फा या भारत में मिले डेल्टा वेरियंट से मिलकर बना तो यह वैक्सीन्स को भी बेअसर कर देगा। इसकी वजह से मृत्युदर बढ़ने की भी आशंका है।

दुनिया भर कोरोना के बढ़ते केस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी चेतावनी दी है। WHO ने कहा कि कोविड -19 का डेल्टा वैरिएंट दुनिया के लिए एक चेतावनी है। इससे पहले कि यह और भी बदतर हो जाए, इसे कम करना होगा। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा, अब तक, चिंता देने वाले कोरोना के चार वैरिएंट सामने आए हैं – और जब तक वायरस फैलता रहेगा तब तक और भी आते रहेंगे। टेड्रोस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के छह क्षेत्रों में से पांच में पिछले चार हफ्तों में एवरेज संक्रमण 80 प्रतिशत बढ़ा है।