सभी देशवासी आज पुलवामा हमले की दूसरी बरसी मना रहे हैं तो वहीं दुश्मन देश पाकिस्तान की शह पर आतंकवादियों ने आज रविवार जम्मू के जनरल बस स्टैंड सहित आसपास के क्षेत्रों में विस्फोट कर उसे दहलाने की साजिश रची थी। सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू में बस स्टैंड के पास भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। जम्मू बस स्टैंड से 7 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकी एक बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। फिलहाल,शाम 4.30 बजे जम्मू जोन के IGP मुकेश सिंह मीडिया को संबोधित करेंगे और इस मसले पर और जानकारी मुहैया कराएंगे। कयास यह लगाए जा रहे हैं कि इस पत्रकार वार्ता में ही पुलिस के अधिकारी बस स्टैंड से बरामद की गई आइईडी सहित अन्य सनसनीखेज खुलासा करेंगे।
इससे पहले शनिवार को अनंतनाग पुलिस ने सांबा इलाके से द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के आतंकी जहूर अहमद राठेर को गिरफ्तार किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय खुफिया एजेंसी की सूचना पर जम्मू पुलिस ने प्राचीन रघुनाथ जी मंदिर और बस स्टैंड इलाके में आइडी धमाका करने आए एक आतंकी को पुलिस ने पकड़ा लिया। उसके कब्जे से 7 किलो आईडी को बरामद किया है। आतंकी सोहेल बशीर निवासी निवा पुलवामा, कश्मीर का रहने वाला बताया जा है।