Hindi News

indianarrative

कैसे तैयार हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर- देखें कब क्या हुआ

कैसे तैयार हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी विश्वनाथ कोरिडोर का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी दोपहर करीब एक बजे मंदिर जाएंगे और लगभग 339 करोड़ रुपए की लागत से बने काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। काशी विश्वनाथ कोरिडोर प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट था जिसे अब पूरा कर लिया गया है और इसे मूर्त रूप देने के लिए योगी सरकार कैबिनेट की 9 बैठकें अलग-अलग समय पर की जिसमें परियोजना के विभिन्न चरणों को मंजूरी दिलाई गई।

यह भी पढ़ें- PM Narendra Modi की नव्य काशी, भव्य काशी-दिव्य काशी, हर-हर महादेव से गूंजी काशी

धर्मार्थ कार्य विभाग के माध्यम से इस योजना को जमीन उतारने की शुरुआत 19 जून 2018 को हुई कैबिनेट की बैठक से हुई। इसी बैठक में श्री काशी विशिष्ट क्षेत्र विकास प्राधिकरण वाराणसी अध्यादेश 2018 को मंजूरी दी गई, जिसके जरिए उसका नाम श्री काशी विश्वनाथ क्षेत्र विकास परिषद रखा गया। इसके बाद चार सितंबर 2018 को हुई कैबिनेट की बैठक में मंदिर विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण योजना के तहत खरीदी जाने वाली भूमि व भवनों में सेवाइत संपत्तियों के विनिमय के लिए नीति का निर्धारण किया गया। इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा कराने में धर्मार्थ कार्य विभाग व गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की भी अहम भूमिका रही। प्रदेश सरकार ने 13 नवंबर 2018 को हुई कैबिनेट की बैठक में मंदिर विस्तारिकरण एवं सौन्दर्यीकरण योजना के तहत कुल भूमि व भवन खरीद से संबंधित 296 प्रस्तावों को मंजूरी दी। ये प्रस्ताव विस्तारीकरण के लिए बहुत ही आवश्यक थे।

1 अक्टूबर 2019 में हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में योजना के कार्यों से संबंधित प्रसातों के लिए लगभग 318.67 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई। प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की 22 अक्तूबर 2019 की बैठक में वाराणसी के लाहौरी टोला स्थित निर्मल मठ के अधिग्रहण तथा 19 नवंबर 2019 की कैबिनेट बैठक में 296 भवनों की खरीद एवं ध्वस्तीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी। द्वितीय चरण के लिए ड्राइंग व डिजाइन में वांछित परिवर्तन के लिए मंडलायुक्त वाराणसी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने का फैसला किया। 25 जून 2021 को हुई कैबिनेट की बैठक में योजना के तहत भवन संख्या  सीके-38/12, 13 व 14 को खरीदे जाने और जायदाद वक्फी प्लाट का विनिमय किए जाने का फैसला किया गया।

यह भी पढ़ें- स्वर्णिम विजय पर्व के उद्घाटन समारोह में राजनाथ सिंह बोलें- धर्म के आधार पर देश का विभाजन गलत था

इस विशाल परियोजना से वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आज क्रूज के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रा करेंगे और ललिता घट पर उनके आगमन, गलियारे के विशाल परिसर में उनकी गतिविधियों को देशभर में लाइव प्रसारित किया जाएगा।