कांग्रेस पार्टी में बड़ा धमाका हुआ है। यह धमाका साउथ में हुआ है। केरल के विधान सभा चुनाव से ऐन पहले दिग्गज नेता पीसी चाको ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा है। पीसी चाको ने कहा कि कांग्रेस में काम करना मुश्किल हो रहा है। ध्यान रहे, केरल के वायनाड से ही राहुल गांधी सांसद हैं।
राहुल को अमेठी के अलावा वायनाड से चुनाव लड़ाने में पीसी चाको ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पीसी चाको इस्तीफा ऐसे मौके पर आया है जब पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव हैं और ग्रुप 23 पहले से ही बगावत कर चुका है।
अपना इस्तीफा देते समय चाको ने कहा है कि चाको ने कहा कि केरल में कांग्रेस पार्टी दो धड़ों में बंटी हुई है। उन्होंने कहा कि वे हाईकमान से दखल देने की गुजारिश करते-करते थक गए हैं। चाको ने कहा कि केरल कांग्रेस में जो कुछ भी घट रहा है, आलाकमान उसे चुपचाप देख रहा है।
चाको ने कहा, "मैं केरल से आता हूं जहां कांग्रेस जैसी कोई पार्टी नहीं है। वहां दो पार्टियां हैं- कांग्रेस (I) और कांग्रेस (A)। दो पार्टियों की कोऑर्डिनेशन कमिटी है जो KPCC की तरह काम कर रही है। केरल एक अहम चुनाव के मुहाने पर है। लोग कांग्रेस की वापसी चाहते हैं मगर शीर्ष नेता गुटबाजी में लगे हैं। मैं हाईकमान से कह चुका हूं कि यह सब खत्म होना चाहिए लेकिन हाईकमान दोनों समूहों के प्रस्तावो से भी सहमति जता रहा है।"