Hindi News

indianarrative

वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं तो पहले देख ले कीमत, कोविशील्ड ने घटाई रेट, अब इतने में मिलेगी

Serum Institute has reduced the cost of covishield vaccine

कोविड-19 वैक्सीन की कीमत को लेकर काफी हल्ला हो रहा है। इस बीच सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया यानी एसआईआई (Serum Institute of India) ने बुधवार को कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन की कीमत घटाने का ऐलान किया।

सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 100 रुपये घटा दी है। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपने कोविड-19 टीके कोविशील्ड की राज्य सरकारों के लिए कीमत 4400 रुपए प्रति खुराक तय की थी, अब इसे 300 रुपए प्रति खुराक कर दिया गया है। खुद एसआईआई के सीआओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से राज्य को दी जाने वाली वैक्सीन की कीमत 400 रुपए से घटाकर 300 रुपए प्रति डोज करता हूं। और यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इससे राज्य के हजारों कोरड़ रुपए की बचत होगी। इससे और ज्यादा वैक्सीनेशन हो पाएगा और अनगिनत जिंदगियां बचाई जा सकेंगी।"

 

बताते चलें कि, 1 मई से 18 साल से और उनसे ज्यादे वाले उम्र के लोगों को टीका लगने शुरू हो जाएंगे। जिसके लिए वैक्सीन की भारी मात्रा में जरूरत होगी। इसके लिए राज्य सरकारें अपने अपने स्तरों पर वैक्सीन की खेप मंगा रहे हैं। अभी तक 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को टीक लगाने की अनुमति थी अब 18 वर्ष कर दिया गया है।