Hindi News

indianarrative

विधायक ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए लगा दी अपनी पूरी कमाई, जीवन भर की FD तोड़ बचाई कईयों की जिंदगी

shivsena MLA Santosh Bangar Broke his FD to help corona patients

इस वक्त कोरोना की वहज से भारत में भयावह स्थिति है, यहां तक देखा गया है कि मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड की कमी पड़ गई है। ऑक्सीजन की शॉर्टेज की वजह से लोगों की मौत हो रही है। कोरोना से लड़ने वाली रेमडेसिवीर इंजेक्शन की मार्केट में भारी कमी है जिसकी इस वक्त जमकर कालाबाजारी हो रही है। लेकिन इन सब से परे हटकर एक विधायक ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना मरीजों के लिए अपनी पूरी जिंदगी की कमाई लगा दी है।

महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायक संतोष बांगर (MLA Santosh Bangar) ने जनता की जिंदगी की खातिर अपनी FD तोड़ दी। उन्होंने कोरोना मरीजों को रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) दिलवाने के लिए ये कदम उठाया। हिंगोली जिले की कलमनूरी विधानसभा सीट से शिवसेना के विधायक संतोष बांगर ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए अपनी 90 लाख रुपए की FD तोड़ दी। कहा जा रहा है कि विधायक ने ये 90 लाख रुपए एक प्राइवेट वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूटर को दिए हैं। इससे पहले उन्होंने अपने खर्चे पर 500 इंजेक्शन जरूरतमंदों को मुहैया करा चुके हैं। लेकिन संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच इंजेक्शन खत्म हो गए। जिसके बाद इंजेक्शन बनाने वाली कंपनी ने 10 हजार इंजेक्शन के लिए करीब डेढ़ करोड़ जमा करने को कहा।

विधायक ने कहा कि इंजेक्शन आने के बाद जिला प्रशासन जरूरतमंदों को यह इंजेक्शन मुफ्त में देगा। उन्होंने कहा कि सोमवार शाम तक इसकी पहली खेप हिंगोली जिले में आ जाएघी। उनका कहना है कि लोगों की सेवा करना ही हमारा सबसे बड़ा धर्म है। जिस जनता ने आज विधायक बनाया है,उसकी सेवा करना ही इस संकट के समय सबसे बड़ी मानवता है। विधायक संतोष बांगर के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है।