Hindi News

indianarrative

Shivsena का ह्रदय परिवर्तन! संजय राउत क्यों बोले- कठिन समय है, पीएम मोदी का साथ देने की जरूरत!

Shivsena का ह्रदय परिवर्तन

शिवसेना के तेवर रातों-रात बदल गए हैं। शिव सेना के इन तेवरों को देखते हुए महाराष्ट्र में सियासी हलचल बढ़ रही है। प्रधानमंत्री को पानी पी-पीकर कोसने वाले शिव सेना के प्रवक्ता संजय राउत का ह्रदय परिवर्तन हो गया है। संजय राउत ने कहा है कि हम सब आपसी मतभेद भुलाकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं। भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपमानित किए जाने की साजिश चल रही हैं। भारत की अर्थव्यवस्था को खत्म करने की भी साजिश हो रही है। हम इस संकट के समय में सरकार और सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं।

संजय राउत ने कहा कि अपने देश के नेता हों या सरकार हो, अगर उनका अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपमान हो रहा है तो यह ठीक नहीं है और हम इसके खिलाफ पीएम मोदी के साथ हैं।  शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत के अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्मथन जाहिर करने के बाद महराष्ट्र के गलियारों में राजनीतिक हलचल एक बार फिर बढ़ गई हैं।

इसे भी देखेंः अनिल देशमुख गिरफ्तार हुए तो महाराष्ट्र की उद्धव सरकार का क्या होगा

संजय राउत के इन बदले हुए सुरों के पीछे अनिल देशमुख प्रकरण है या कुछ और इस बारे में स्पष्ट नहीं है। कुछ लोगों का कहना है कि अनिल देशमुख की संभावित गिरफ्तारी के बाद शिवसेना पर संकट ज्यादा गहरा सकता है, उसी संकट की भरपाई अभी से करने के लिए शिवसेना ने कवायद शुरू कर दी है। शिवसेना के थिंक टैंक चाहता है कि बीजेपी के साथ संबंधों को सामान्य किए जाएं। इस बारे में नागपुर स्थित संघ मुख्यालय से भी संपर्क किया गया है। शिवसेना के एक बड़े नेता ने दत्तात्रेय होसबोले से भी संपर्क की कोशिश की थी।  

संजय राउत ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का अगर अपमान हुआ तो हम सब आपसी मतभेद भुलाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े रहेंगे। मोदी जिस भी रास्ते पर चलेंगे, हम उनके पीछे खड़े मिलेंगे। अपने देश के नेता हों या सरकार हो, अगर उनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपमान हो रहा है तो यह सही नहीं है। देश की कोरोना परिस्थिति की जो तस्वीरें बनाई और दिखाई जा रही हैं, उससे सामाजिक स्वास्थ्य और देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है। भारत को बदनाम करने की यह साजिश हो सकती है। भारत की अर्थव्यवस्था को खत्म करने का यह षड़यंत्र हो सकता है। इसके खिलाफ हम सबको मिलकर लड़ना चाहिए और प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े होना चाहिए। “