कोरोना काल में लोग असंवेदनशील हो गए है। हर दिन अमानविय घटना की खबरें आती रहती है। ऐसा ही एक वीडियो यूपी के बलरामपुर से आया है। वायरल वीडियो में दो युवक एक शव को राप्ति नदी के पुल से नदी में फेंकते नजर आ रहे हैं। शव फेंकने वाले एक युवक ने पीपीआई किट पहनी है। यह घटना सिसई घाट घाट पर बने पुल की बताई जा रही है। नदी में शव फेंकते समय का वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कराई।
पता चला कि एल-टू अस्पताल में भर्ती वृद्ध की देर शाम मौत हुई थी। शनिवार दोपहर उसका भतीजा अंत्येष्टि के लिए ले गया था। सीएमओ की तहरीर पर मृतक के भतीजे व एक अन्य के विरुद्ध महामारी अधिनियम व अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
| Shocking Viral video from Balrampur, UP |
2 people throwing Dead Body with PPE kit in Rapti river. pic.twitter.com/FFeqXZhfwy— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) May 30, 2021
वीडियो को देखने का बाद ऐसा लग रहा है कि जैसे शव को बॉडी बैग से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि शव वास्तव में एक कोविड रोगी का ही था, और रिश्तेदार इसे नदी में फेंकने की कोशिश कर रहे थे। परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को उन्हें दोबारा सौंप दिया गया है। बलरामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीवी सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मरीज को 25 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और तीन दिन बाद 28 मई को उसकी मृत्यु हो गई। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार, शव उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया था। उन्होंने बताया कि हमने मामला दर्ज कर लिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।